Cricket
Sachin vs Shoaib: ‘तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते..’, Shoaib Akhtar ने Sachin Tendulkar को लेकर क्यों कही ये भी बात

Sachin vs Shoaib: ‘तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते..’, Shoaib Akhtar ने Sachin Tendulkar को लेकर क्यों कही ये भी बात

 Sachin vs Shoaib: ‘तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते..’, Shoaib Akhtar ने Sachin Tendulkar को लेकर कहा -IND vs PAK Series, India vs Pakistan
Sachin vs Shoaib: ‘तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते..’, Shoaib Akhtar ने Sachin Tendulkar को लेकर क्यों कही ये भी बात – भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट की सबसे मशहूर लड़ाईयों में से एक मानी जाती है। इन दोनों टीमों ने समय समय पर एक दूसरे को कांटे की टक्कर […]

Sachin vs Shoaib: ‘तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते..’, Shoaib Akhtar ने Sachin Tendulkar को लेकर क्यों कही ये भी बात – भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट की सबसे मशहूर लड़ाईयों में से एक मानी जाती है। इन दोनों टीमों ने समय समय पर एक दूसरे को कांटे की टक्कर देकर अपने इस रिश्ते को दिलचस्प बनाए रखा। लेकिन भारत पाकिस्तान बाइलेट्रल सीरीज अब बीते दिनों की बात हो गई है। अब भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में देखने को मिलता है। Sachin Tendulkar, Shoaib Akhtar, India vs Pakistan, IND vs PAK Series, Sachin vs Shoaib

आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम साल 2012 में भारत के दौरे पर आई थी। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने भारत का दौरा करते हुए काफी अच्छा समय बिताया और महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उनमें से एक हैं।

पाकिस्तान ने 5 वनडे और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 2007 के नवंबर-दिसंबर में भारत का दौरा किया था। स्पोर्ट्स कीड़ा की ओर से डाले गए एक यूटूब वीडियो में पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने साल 2007 में हुए पाकिस्तान के भारत दौरे के दौरान एक वाकिए को याद किया। शोएब अख्तर ने बताया की एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब वो सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश कर रहे थे तो सचिन उनके हाथ से फिसलकर गिर गए थे, जिससे वो बेहद डर गए थे।

शोएब ने कहा, “पाकिस्तान के बाद अगर किसी एक देश में मुझे सबसे ज्यादा प्यार मिला है तो वो भारत है। भारत के दौरों में मेरी बहुत सी अच्छी यादें है। 2007 के दौरे के दौरान एक अवॉर्ड फंक्शन के बाद सभी खिलाड़ी मुलाकात कर रहे थे। हमेशा की तरह मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए मैंने सिर्फ मजे के लिए सचिन को उठाने की कोशिश की। मैं उन्हें उठा लिया लेकिन फिर वो मेरे हाथ से फिसल कर गिर गए। तेंदुलकर नीचे गिरे, इतने में मैं मन में सोचा कि ‘अब मैं गया काम से, मैं मर चुका हूं’। मुझे डर था कि अगर सचिन तेंदुलकर अनफिट या चोटिल हो गए तो मुझे कभी भी भारतीय वीजा नहीं मिलेगा। भारतीय मुझे कभी भी देश वापस नहीं आने देंगे या मुझे जिंदा जला देंगे।”

शोएब ने आगे बताया कि सचिन को कुछ नहीं हुआ और वह बिकुल ठीक थे। तेज गेंदबाज ने ये भी कहा कि आगे जाकर सचिन ने सीरीज में उनकी टीम के खिलाफ खूब रन बनाए। Sachin Tendulkar, Shoaib Akhtar, India vs Pakistan, IND vs PAK Series, Sachin vs Shoaib

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, “जब वह गिर गया तो मुझे सच में लगा कि मैं जिंदगी भर के लिए गया काम से। मुझे याद है कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी वहां थे और वे मुझसे कह रहे थे, ‘तुम क्या कर रहे हो यार?’ और मैंने जवाब दिया कि ‘मुझे नहीं पता, यह बस हो गया।’ तो फिर मैंने जाकर तेंदुलकर को गले लगाया और पूछा उसे अगर वह ठीक हैं। शुक्र है, उसने कहा कि वह ठीक है। फिर मैंने उनसे कहा कि अगर तुम्हें कुछ हो जाता, तो यह मेरे लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता था, खासकर मीडिया और भारत के सभी फैंस की ओर से । तेंदुलकर ने बाद में हमें सीरीज में धो दिया। उस समय, मैं चाहता था कि काश वह अनफिट (मजाक में) होता।” 

ये भी पढ़ें – WI vs PAK: Babar Azam, Shaheen Afridi सहित शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने PCB से मैच फीस बढ़ाने की मांग की – रिपोर्ट

Sachin Tendulkar, Shoaib Akhtar, India vs Pakistan, IND vs PAK Series, Sachin vs Shoaib

Editors pick