Cricket
शोएब अख्तर की घातक गेंद को सचिन ने किया याद, कहा- ‘दो महीनों तक न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था’

शोएब अख्तर की घातक गेंद को सचिन ने किया याद, कहा- ‘दो महीनों तक न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था’

शोएब अख्तर की घातक गेंद को सचिन ने किया याद, कहा- ‘दो महीनों तक न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था’
शोएब अख्तर की घातक गेंद को सचिन ने किया याद, कहा- ‘दो महीनों तक न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था’- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है। वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद […]

शोएब अख्तर की घातक गेंद को सचिन ने किया याद, कहा- ‘दो महीनों तक न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था’- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में कोरोना से जंग जीती है। वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद का प्लाजामा दान करने की बात भी कही है। इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। जब तेंदुल्कर क्रिकेट खेला करते थे तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ उनका मुकाबला हर कोई देखना चाहता था। 2003 के विश्व कप में शोएब के खिलाफ उनके द्वारा लगाया गया प्वाइंट पर छक्का भला कोई कैसे भूल सकता है। आईए आपको बताते हैं कि भारत के इस महान खिलाड़ी ने कौन सा किस्सा याद किया है।

ये भी पढ़ें- ये 5 स्टार भारतीय क्रिकेटर बने ‘कोरोना योद्धा’, COVID से लड़ रहे लोगों की कर रहे मदद

अनएकेडमी के साथ बातचीत के दौरान क्रिकेट के भगवान ने कहा, ‘साल 2007 में मेरी पसलियों पर गेंद लगी थी। हम उस समय भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शोएब अख्तर कर रहे थे। उनकी गेंद से मेरी पसलियों पर खतरनाक चोट लग गई। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हुआ। चोट इतना खतरनाक था कि डेढ़ या दो महीनों तक मैं न तो खांस पा रहा था और न पेट के बल सो पा रहा था। लेकिन इसके बाद भी मैं लगातार खेलता रहा और खुद का चेस्ट गार्ड भी डिजाइन किया। मैं बाकी बचे चार वनडे और टेस्ट सीरीज में भी खेला। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भी जहां भी क्रिकेट हो रहा था वहां खेलता रहा।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज खेले सचिन

उन्होंने आगे कहा ‘जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो मैंने टीम की ओर से पूरी सीरीज में भाग लिया। हम वीबी सीरीज में खेले। इस दौरान आखिरी के मैचों में मुझे ग्रोइन इंजरी हो गई। इसके बाद में भारत आया तो मैंने पूरे शरीर का स्कैन कराया। उस समय डॉक्टर ने मुझे पसली की चोट के बारे में बताया’

आईपीएल के शुरुआती 7 मैच का हिस्सा नहीं थे

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ग्रोइन इंजरी को लेकर चिंतित था क्योंकि तुरंत ही विश्व का सबसे बड़ा टी-20 लीग आईपीएल शुरू होने वाला था। लेकिन मैं सही समय पर फिट नहीं हो पाया और उस आईपीएल सीजन के पहले सात मैचों में मैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं था। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि एक और जगह चोट है। शायद तुम्हारी पसली भी टूटी हो सकती है। यह मुझे दो महीने से परेशान कर रही थी।’

सचिन इतने चोटिल होने के बावजूद लगातार भारत के लिए खेलते रहें। इसी वजह से इस खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन और शोएब मैदान पर भले ही एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हों। लेकिन मैदान से बाहर दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।

Editors pick