Cricket
SA20 League: फाफ डु प्लेसिस ने जोफ्रा आर्चर को बताया मॉर्डन-डे क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज, आईपीएल से पहले SA20 लीग में होगा सामना-Check Out

SA20 League: फाफ डु प्लेसिस ने जोफ्रा आर्चर को बताया मॉर्डन-डे क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज, आईपीएल से पहले SA20 लीग में होगा सामना-Check Out

SA20 League: फाफ डु प्लेसिस ने जोफ्रा आर्चर को बताया मॉर्डन-डे क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज, आईपीएल से पहले SA20 लीग में होगा सामना-Check Out
SA20 League: दुनिया के सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बाद कई देशों में घरेलु लीग खेली जाने लगी है। वहीं साउथ अफ्रीका की घरेलु लीग (SA League teams) आज यानी 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस विदेशी लीग में आईपीएल (IPL 2023) की कई टीमों ने […]

SA20 League: दुनिया के सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बाद कई देशों में घरेलु लीग खेली जाने लगी है। वहीं साउथ अफ्रीका की घरेलु लीग (SA League teams) आज यानी 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस विदेशी लीग में आईपीएल (IPL 2023) की कई टीमों ने निवेश किया है और अपनी एक टीम खरीदी है। वहीं लीग (SA20 League Schedule)) शुरू होने से पहले जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इंग्लैंड टीम और लीग की एमआई कैप टाउन (MI Cape Town) टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मॉर्डन-डे क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

पूर्व साउथ अफ्रीका के कप्तान और एसए20 लीग के सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के स्पेशल सेगमेंट शो में उनसे पुछा गया कि मॉर्डन-डे क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है? तो उन्होंने इंग्लैंड टीम के तेज़ घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम लिया है। उनका कहना है कि आर्चर इस सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है। वो अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से काफी बल्लेबाजों को धूल चटा सकते है।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की घरेलु लीग एसए20 लीग में जोफ्रा आर्चर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। जिसे एमआई कैप टाउन ने अपनी टीम में खरीद लिया था। हालांकि आईपीएल में भी आर्चर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है। एसए20 विदेशी लीग में आईपीएल की मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने साउथ अफ्रीका की लीग में अपनी टीमें उतारी है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी चोट के चलते करीब 18 महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे है। उस दौरान उनसे एशेज सीरीज, टी20 वर्ल्डकप 2021, टी20 वर्ल्डकप 2022 और आईपीएल 2022 जैसे बड़े इवेंट छूट गए थे। वहीं आर्चर ने इंग्लैंड टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है और उन्होंने उसमें 86 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Cricket News, Sports News, Breaking Cricket Updates, India vs Sri Lanka ODI 2023) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick