Cricket
SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका को मिली टी20 वर्ल्डकप में पहली जीत, बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से दी मात

SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका को मिली टी20 वर्ल्डकप में पहली जीत, बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से दी मात

SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका की बेहतरीन जीत, बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से दी मात
SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीक (South Africa) ने टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। बता दें कि, ये जीत साउथ अफ्रीका की पहली जीत है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप दो में […]

SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीक (South Africa) ने टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। बता दें कि, ये जीत साउथ अफ्रीका की पहली जीत है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप दो में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 में सभी विकेट खोकर महज 101 रन ही बना पाई। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बता दें कि साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 206 रनों का लक्ष्य का पीछ करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 ओवर के बाद बांग्लादेश ने सरकार और नजमल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान शाकिब हसन भी पांचवें ओवर में आउट हो गए। हालांकि, एक छोर से लिंटन दास ने पारी को संभाला लेकिन वो भी महज 31 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की टीम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। नॉर्खिया ने प्रोटियाज की जीत पर मुहर लागते हुए सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा तबरेज शम्सी ने तीन विकेट जबकि कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

SA vs BAN Highlights: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास (डब्ल्यू), शाकिब अल हसन (सी), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

बांग्लादेश का स्कोरबोर्ड

Batsmen R B 4S 6S SR
Nazmul Hossain Shanto b Anrich Nortje 9 9 1 0 100
Soumya Sarkar c Quinton de Kock b Anrich Nortje 15 6 0 2 250
Liton Das c Tristan Stubbs b Tabraiz Shamsi 34 31 1 1 109.68
Shakib Al Hasan (C) lbw b Anrich Nortje 1 4 0 0 25
Afif Hossain c Wayne Parnell b Kagiso Rabada 1 5 0 0 20
Mehidy Hasan Miraz c Aiden Markram b Tabraiz Shamsi 11 13 0 0 84.62
Mosaddek Hossain st Quinton de Kock b Keshav Maharaj 0 3 0 0 0
Nurul Hasan (WK) c Anrich Nortje b Tabraiz Shamsi 2 6 0 0 33.33
Taskin Ahmed b Anrich Nortje 10 17 1 0 58.82
Hasan Mahmud runout (Kagiso Rabada) 0 2 0 0 0
Mustafizur Rahman Not out 9 3 0 1 300
Extra 9 (b 4, w 4, nb 0, lb 1)
Total 101/10 (16.3)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Kagiso Rabada 3 0 24 1 8
Wayne Parnell 2 0 18 0 9
Anrich Nortje 3.3 0 10 4 2.86
Keshav Maharaj 4 0 24 1 6
Tabraiz Shamsi 4 0 20 3 5
Fall Of Wickets FOW Over
Soumya Sarkar 26-Jan 2.1
Nazmul Hossain Shanto 27-Feb 2.4
Shakib Al Hasan Mar-39 4.4
Afif Hossain Apr-47 5.5
Mehidy Hasan Miraz May-66 9.4
M Hossain Jun-71 10.4
Nurul Hasan Jul-76 11.6
Liton Das Aug-85 13.4
Hasan Mahmud Sep-89 14.5
Taskin Ahmed 10-101 16.3

बांग्लादेश की तरफ से क्रीज पर शाकिब और लिटन की जोड़ी।

एनरिक नॉर्टजे ने साउथ अफ्रीका को बैक टू बैक दो सफलताएं दिलाई हैं।

Wicket : बांग्लादेश को दूसरा झटका, नजमुल हुसैन शांतो 9 रन बनाकर हुए आउट। 

Wicket : बांग्लादेश को पहला झटका लगा। सौम्य सरकार 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन। स्कोर-27/1

नजमुल हुसैन शांतो ने रबाडा की आखिरी दो गेंदों में चौका और छक्का लगाया। स्कोर- 17/0

शांतो ने बांग्लादेश के लिए पहला चौका लगाया।

बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो और सौम्य सरकार पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं अफ्रीकी टीम की तरफ से कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे हैं।

बारिश के बाद अब सिडनी में अच्छी धूप खिली है।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब बांग्लादेशी बल्लेबाजों की बारी।

बांग्लादेश के सामने 120 गेंदों में 206 रनों का लक्ष्य।

SA vs BAN Highlights: South Africa Score 205/5 (20 Over)

साउथ अफ्रीका का स्कोरबोर्ड

Batsmen R B 4S 6S SR
Temba Bavuma (C) c Nurul Hasan b Taskin Ahmed 2 6 0 0 33.33
Quinton de Kock (WK) c Soumya Sarkar b Afif Hossain 63 38 7 3 165.79
Rilee Rossouw c Liton Das b Shakib Al Hasan 109 56 7 8 194.64
Tristan Stubbs c Liton Das b Shakib Al Hasan 7 7 1 0 100
Aiden Markram c Soumya Sarkar b Hasan Mahmud 10 11 1 0 90.91
David Miller Not out 2 4 0 0 50
Wayne Parnell Not out 0 2 0 0 0
Extra 12 (b 5, w 2, nb 4, lb 1)
Total 205/5 (19.6)
BOWLING O M R W ECON
Taskin Ahmed 3 0 46 1 15.33
Mehidy Hasan Miraz 3 0 32 0 10.67
Hasan Mahmud 4 0 36 1 9
Mustafizur Rahman 4 0 25 0 6.25
Mosaddek Hossain 2 0 16 0 8
Shakib Al Hasan 3 0 33 2 11
Afif Hossain 1 0 11 1 11

 

Fall Of Wickets FOW Over
Temba Bavuma 2-Jan 0.6
Quinton de Kock 2-170 14.3
Tristan Stubbs 3-180 16.1
Rilee Rossouw 4-197 18.3
Aiden Markram 5-204 19.4

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 बनाए हैं। जबकि बांग्लादेश टीम को 206 रनों का लक्ष्य दिया है जो उन्होंने 120 गेंदों में बनाना है।

रोसौव और डी कॉक की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रन पार

Wicket : शाकिब हसन ने बांग्लादेश को दिलाई बड़ी सफलता। रोसौव 109 रन बनाकर हुए आउट।

18 Over एससीजी में कुछ शानदार शॉट्स के साथ रोसौव बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़े स्कोर पर नजर गड़ाए हुए है। खैर, एडेन मार्कराम ने 18वें ओवर में सिर्फ 6 रन देकर, काफी अच्छे ओवर से बल्लेबाजों पर अपनी पकड़ बनाए रखने का प्रयास किया। स्कोर-194/8 

रोसौव ने पूरा किया शतक

रिले रोसौव ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा किया है। रोसौव ने 52 गेंदों में शतक बनाया है। वहीं रोसौव टी20 वर्ल्डकप 2022 की पहली सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बनें।

Wicket : शाकिब अल हसन ने दिलाई बांग्लादेश को तीसरी सफलता। स्टब्ड बाड़ को किया आउट।

डी कॉक के बाद रोसौव के साथ क्रीज पर साथ देने आए हैं स्टब्स बाड़

Wicket : अफिफ हुसैन ने बांग्लादेश को एक बेहद जरूरी सफलता दिलाई। डी कॉक ह 62 रन बनाकर हुए आउट।

14 Over में साउथ अफ्रीका की तरफ से रोसौव और डी कॉक चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश को विकेट की तलाश। स्कोर-165/1

13 Over हसन महमूद वापस आ गए और इससे बांग्लादेश की किस्मत नहीं बदली। प्रोटियाज के लिए एक और सफलता, दरअसल क्विंटन डी कॉक ने अपनी फिफ्टी पूरी की। स्कोर- 142/1 

रिले रोसौव और डी कॉक ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को किया परेशान। वहीं बांग्लादेश के अब तक के सबसे किफायती गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस ओवर में महंगे साबित हुए हैं। इस ओवर में एक चौका और छक्का, साथ 12 रन आए हैं। स्कोर-129/1

11 Over आखिर में बांग्लादेश के कप्तान साकिब हसन गेंदबाजी करने आए । इस तथ्य के बावजूद कि बीच में दो बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और यह एक अच्छा निर्णय नहीं है। रिले रोसौव के टीज़ के रूप में 21 रन बने। दो छक्के और एक चौका और एक नो बॉल। साथ ही साउथ अफ्रीका को 5 रन अतिरिक्त मिले हैं। रोसौव ने 34 में से 67 रन बनाए, क्यूडीके ने 29 पर 40 रन पर रॉड टकर ने पांच पेनल्टी रनों का संकेत दिया! स्कोर-117/1

Fifty! रिले रोसौव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। स्कोर- 91/1

9 Over साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में, चौकों और छक्कों की बारिश। स्कोर- 87/1 

6 Over क्विंटन डी कॉक (23*) और रिले रोसौव (36*) ने अच्छी साझेदारी के साथ दक्षिण अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाया।स्कोर- 63/1

एक बार फिर शुरु हुआ मुकाबला, क्रीज पर पर डी कॉक और रोसौवा की जोड़ी

अच्छी खबर, कवर ढके हुए हैं तो वहीं अंपायर पिच का मुआयना करने आए हैं। शायद, जल्द ही लाइव एक्शन

एक बार फिर से बारिश शुरु हुई है। क्रीज पर रोसौव और डी कॉक की जोड़ी जमी हुई है जबकि बांग्लादेश को विकेट की दरकार है। स्कोर- 60/1

5 Over रिले रोसौव ने दक्षिण अफ्रीका की पारी की कमान संभाली। उन्होंने मेहंदी हसन के खिलाफ दो छक्के लगाए हैं। स्कोर-58/1

तस्कीन अहमद एक नो बॉल फेंकते हैं और यह चौका जाता है। डी कॉक फ्री हिट का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

टेम्बा बावूमा के बाद क्विंटन डी कॉक का साथ देने मैदान पर आए हैं रिले रोसौव।

Wicket : बांग्लादेश की बेहतरीन शुरुआत, तस्कीन अहमद ने दिलाई पहली सफलता। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

1.1 OVER साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर तो बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद मैच का पहला ओवर फेंकने के लिए तैयार

मैच शुरु होने से पहले एक बार फिर बारिश शुरु हुई। यह कवर के लिए स्विच ऑन और ऑफ मोड है क्योंकि एससीजी में बारिश जारी है।

Toss- साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है जबकि बांग्लादेश गेंदबाजी करेगी।

दक्षिण अफ्रीका सुपर-12 में अपनी पहली जीत की तलाश में है, जबकि बांग्लादेश अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड पर जीत दर्ज करके आई है।

टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका अगर इस मैच को जीत जाती है तो वो प्वाइंट टेबल में एक अंक की बढ़त बना लेगी। क्योंकि उसे पिछले मैच में बारिश के कारण एक अंक गवांना पड़ा।

                                               मैच से पहले 

बता दें कि अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 27 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से मैच खेला जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहले मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही थी। जो बारिश का कारण रद्द हो गया था। और दोनों टीमों को एक एक अंक मिल गया है। हालांकि अफ्रीका को अब सेमी फाइनल में जाने के लिए सभी मुकाबले जीतने ही होंगे। अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक एक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। इसके साथ ही टीम के पास गजब के गेंदबाज है।

वहीं बांग्लादेश की बात करे तो टीम ने टी20 वर्ल्डकप में अपना पहला मैच नीदरलैंड में खिलाफ एक तरफा जीत लिया है। उन्होंने रन चेस करते हुए सिर्फ एक ही विकेट गवाया था। और उस मुकाबलों को बांग्लादेश ने नौ विकेट से अपने नाम किया था। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को भी सेमी फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अफ्रीका के खिलाफ जीत की दरकार रहेगी। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

मैच डिटेल्स

मैच: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश

तारीक और समय: 27 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे

वेन्यू: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

लाइव स्ट्रीमिंग

अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार और वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी लाइव देख सकते है।

पिच रिपोर्ट

सिडनी की एससीजी की पिच स्पिनर्स के अनुकूल है। यहां पर 150-160 से ज्यादा का स्कोर बन सकता है। हालांकि, यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होगा।

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनगिडी और नॉर्टजे / शम्सी।

बांग्लादेश: शांतो, सौम्या सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick