Cricket
SA Playing XI vs IND: मार्को जेन्सन का डेब्यू तय, टीम में वापस लौटेंगे क्विंटन डिकॉक- Follow LIVE updates

SA Playing XI vs IND: मार्को जेन्सन का डेब्यू तय, टीम में वापस लौटेंगे क्विंटन डिकॉक- Follow LIVE updates

SA Playing XI vs IND: Marco Jansen का डेब्यू तय, टीम में वापस लौटेंगे Quinton de Kock- LIVE updates SA Playing XI South Africa Playing XI
SA Playing XI vs IND, Quinton de Kock, Marco Jansen, SA Playing XI, South Africa Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 19 जनवरी को पार्ल में खेला जा रहा […]

SA Playing XI vs IND, Quinton de Kock, Marco Jansen, SA Playing XI, South Africa Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 19 जनवरी को पार्ल में खेला जा रहा है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।  यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 2 बजे शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम का भी ऐलान कर दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

वहीं सीरीज का दूसर मुकाबला 21 जनवरी, शुक्रार को पार्ल और आखिरी मुकाबला 23 जनवरी, रविवार को केपटाउन में खेला जाएगा। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं मेजबान की प्लेइंग 11 के बार में..

SA Playing XI vs IND, Quinton de Kock, Marco Jansen: टेस्ट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाजी क्विंटन डीकॉक की वनडे सीरीज में वापसी होगी। ऐसे में मेजबाज टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। डीकॉक मध्यक्रम के एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। वहीं तेज गेंदबाज मार्को जेनसन बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं।

SA Playing XI, South Africa Playing XI: दक्षिण अफ्रीका और मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का तोहफा उन्हें वनडे टीम में शामिल कर दिया गया। ऐसे में पहले मैच में उनका डेब्यू करना तय है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी।

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के संभावित प्लेइंग 11
1- टेम्बा बावुमा (कप्तान)
2- जनमन मालन
3- एडेन मार्कराम
4- डेविड मिलर
5- रस्सी वैन डेर डूसन
6- क्विंटन डी कॉक
7- एंडिले फेहलुकवायो
8- तबरेज़ शम्सी
9- मार्को जेन्सेन
10- सिसांडा मगला
11- लुंगी एनगिडि

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे – 19 जनवरी 2022, पार्ल
  • दूसरा वनडे – 21 जनवरी 2022, पार्ल
  • तीसरा वनडे – 23 जनवरी 2022, केपटाउन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick