Cricket
RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा अपर कट शॉट, वायरल हुआ Video: Check OUT

RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा अपर कट शॉट, वायरल हुआ Video: Check OUT

RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा अपर कट शॉट, वायरल हुआ Video: Check OUT
RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) का 12वां मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (IND-L vs NZ-L ) के बीच खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। […]

RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) का 12वां मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (IND-L vs NZ-L ) के बीच खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। लेकिन इस मुकाबले के दौरान अचानक बारिश आ जाने के कारण मुकाबले को रोकना पड़ा। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

https://twitter.com/dpveu_official/status/1571883949248622592

गौरतलब है कि, इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फिर से एक बार अपने फैन्स को खुश कर दिया है। जी हां, इस मैच के दौरान सचिन ने अपर कट खेलकर सभी का दिल जीत लिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स इस वीडियो को काफी ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भारत के दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका के दिग्गजों को मात देते हुए बेहतरीन जीत अपने नाम की। हालांकि, उसका दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था।

RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा अपर कट शॉट, वायरल हुआ Video: Check OUT

RSWS 2022 IND-L vs NZ-L Live: दोनों टीमों का स्क्वाड

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन

न्यूजीलैंड लीजेंड्स: रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेविच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, हामिश बेनेट

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick