Cricket
RSWS 2022: ‘गांगुली मुझे खेलने नहीं देंगे…’ रोड सेफ्टी सीरीज में ना खेलने को लेकर हर्शल गिब्स का सौरव गांगुली पर बड़ा आरोप-Check OUT

RSWS 2022: ‘गांगुली मुझे खेलने नहीं देंगे…’ रोड सेफ्टी सीरीज में ना खेलने को लेकर हर्शल गिब्स का सौरव गांगुली पर बड़ा आरोप-Check OUT

RSWS 2022: ‘गांगुली मुझे खेलने नहीं देंगे…’ रोड सेफ्टी सीरीज में ना खेलने को लेकर हर्शल गिब्स का सौरव गांगुली पर बड़ा आरोप-Check OUT
RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच कल इंडियन लीजेंड्स (Indian Legends) और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को हराया। इस में अलग-अलग देशों के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जहां इंडियन लीजेंड्स के कप्तान हैं तो […]

RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच कल इंडियन लीजेंड्स (Indian Legends) और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को हराया। इस में अलग-अलग देशों के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जहां इंडियन लीजेंड्स के कप्तान हैं तो साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जैक कालिस हैं। लेकिन एक पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) इस लीग में ना खेल पाने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बता रहा है। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

RSWS 2022: ‘गांगुली मुझे खेलने नहीं देंगे…’ रोड सेफ्टी सीरीज में ना खेलने को लेकर हर्शल गिब्स का सौरव गांगुली पर बड़ा आरोप-Check OUT

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज हर्शल गिब्स इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं जब उनसे ट्विटर पर उनके एक फैन ने कहा कि इस सीरीज में उनके ना होने से उसे दुख है तो उन्होंने उसका ठीकरा सौरव गांगुली के सिर पर फोड़ दिया। उन्होंने ट्वीट के जवाब में लिखा “गांगुली मुझे खेलने नहीं देंगे क्योंकि मैं पिछले साल कश्मीर लीग में गया था।”

इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और ट्वीट क्या, जिसमें लिखा, “यह बकवास है..वैसे भी।”

दरअसल हर्शल गिब्स पिछले वर्ष पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुई कश्मीर लीग का हिस्सा थे। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के राजनितिक रिश्ते बहुत ही खराब हैं। इसीलिए उन्हें लगता हैं कि रोड सेफ्टी सीरीज में सौरव गांगुली ने राजनीतिक कारणों कि वजह से उन्हें खेलने नहीं दिया। हालांकि सौरव गांगुली की ओर से इसपर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick