Cricket
RRR Wins Oscars: ऑस्कर्स में RRR के गाने ने जीता अवार्ड, दिनेश कार्तिक, अनिल कुंबले समेत भारतीय खिलाड़ियों ने बताया गर्व का पल

RRR Wins Oscars: ऑस्कर्स में RRR के गाने ने जीता अवार्ड, दिनेश कार्तिक, अनिल कुंबले समेत भारतीय खिलाड़ियों ने बताया गर्व का पल

RRR Wins Oscars: 95वें ऑस्कर अवार्ड (Oscar Awards) में भी भारत का डंका बज रहा है। भारत की फिल्म RRR ने लॉस एंजलिस (Los Angeles) में हो रहे इस अवॉर्ड शो (Academy Awards) में इतिहास रच दिया। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग (Naatu Naatu Oscar) कैटेगरी में नॉमिनेशन […]

RRR Wins Oscars: 95वें ऑस्कर अवार्ड (Oscar Awards) में भी भारत का डंका बज रहा है। भारत की फिल्म RRR ने लॉस एंजलिस (Los Angeles) में हो रहे इस अवॉर्ड शो (Academy Awards) में इतिहास रच दिया। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग (Naatu Naatu Oscar) कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म है और इस अवार्ड को जीतकर RRR ने भारत को गौरवान्वित किया। वहीं भारत की शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म थे एलीफैंट व्हिस्पर्स ने भी अवार्ड जीता। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने इस गौरवान्वित पल पर फिल्मकारों और कलाकारों के साथ-साथ देश को बधाई दी है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत के लिए दो ऑस्कर #ElephantWhisperers के लिए दो महिलाओं ने इसका संचालन किया और यह ऑस्कर जीतने वाला भारत का अब तक का पहला प्रोडक्शन है। ओरिजिनल सॉन्ग के लिए RRR ने ऑस्कर जीता। बहुत अच्छा।”

अनिल कुंबले ने भी ट्वीट कर बधाई दी, “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” और “नातु नातु” को बधाई, गर्व #Oscar #Oscar95

प्रज्ञान ओझा ने लिखा, “नातू नातू” गीत के लिए अकादमी पुरस्कार जीतने में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए फिल्म #RRR के पीछे की टीम को बधाई। यह मान्यता वास्तव में कड़ी मेहनत और रचनात्मकता का एक वसीयतनामा है। हम उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और सिनेमा की दुनिया में इस तरह के सार्थक योगदान के लिए पूरी टीम की सराहना करते हैं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick