Cricket
RR vs RCB Highlights: कार्तिक और शाहबाज का धमाल, आरसीबी की लगातार दूसरी जीत

RR vs RCB Highlights: कार्तिक और शाहबाज का धमाल, आरसीबी की लगातार दूसरी जीत

RR vs RCB Highlights: दिनेश कार्तिक बने फिनिशर, आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत
RR vs RCB Live Score: आईपीएल के 15वें सीजन का 13वां मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। वानखेड़े में हुए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने […]

RR vs RCB Live Score: आईपीएल के 15वें सीजन का 13वां मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। वानखेड़े में हुए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 5 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया। हालांकि विराट कोहली और डेविड विली के लगातार 2 विकेट गिरने के बाद आरसीबी मुश्किल में जरूर नजर आई, लेकिन शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए महत्वपूर्ण मौके पर रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। आईपीएल से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए hindi.insidesport.in को फॉलो करें।

संजू सैमसन ने कहा- जहां मैच हमने गवाया, उस बारे में बात नहीं कर सकता। मुझे लगता है की टॉस हारने के बाद हमने एक अच्छा लक्ष्य आरसीबी को दिया था। डेथ ओवरों में हेटमायर और बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की। ओस आने के साथ भी मैच अंतिम ओवर तक गया, ये अच्छा प्रयास था. दिनेश कार्तिक एक अनुभव वाले खिलाड़ी हैं। इस हार से हम सीखेंगे।

RCB – 173/6 (19.5 Over)

  • आरसीबी ने मैच 4 विकेट से जीता
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – दिनेश कार्तिक – 44* (23)

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिये, पर उसने कार्तिक और शाहबाज की बदौलत वापसी कर पांच गेंद रहते छह विकेट पर 173 रन बनाकर जीत की लय जारी रखी। उसने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक करने से रोक दिया।

अनुभवी दिनेश कार्तिक (23 गेंद में सात चौके और एक छक्का) और शाहबाज अहमद (26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए छठे विकेट के लिये 33 गेंद में 67 रन की भागीदारी की।

राजस्थान रॉयल्स के लिये युजवेंद्र चहल ने अपनी लेग स्पिन से कमाल कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट चटकाने के अलावा विराट कोहली को रन आउट करने में अहम भूमिका निभायी। पर उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत तक नहीं ले जा सका। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर दो विकेट झटके।

आरसीबी ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (29 रन) और अनुज रावत (26 रन) की बदौलत पावरप्ले में 48 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की।

राजस्थान रॉयल्स पारी- RR – 179/3 (20 Over)

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। पहले विकेट के रूप में यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद देवदत्त पडीकल और जोश बटलर ने 70 रनों की साझेदारी की। जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, और आखिरी तक बल्लेबाजी की। बटलर का ये लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक है, इससे पहले खेले गए मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी बटलर ने अर्धशतक जड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 170 रनो का लक्ष्य रखा था।

LIVE Moments: 

15th Over- नवदीप सैनी द्वारा डाले गए 15वें ओवर में कुल 16 रन आए, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने कुछ बढ़िया शॉट लगाए.

आर आश्विन ने 14वां ओवर डाला, इस ओवर में दिनेश कार्तिक ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की. आश्विन के इस ओवर में कुल 21 रन आए, जिसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पार आ गया है.

WICKET- 9वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट को रन आउट करने के बाद चहल ने अगली गेंद यानी पांचवी गेंद पर डेविड विली को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने एक के बाद एक 2 विकेट लेकर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की वापसी करवाई, हालाँकि वह हैट्रिक नहीं ले पाए.

WICKET – विराट कोहली रन आउट (5 रन) : विराट कोहली युजवेंद्र चहल की गेंद पर रन लेना चाहते थे, लेकिन विकेट कीपर की चुस्ती और गेंदबाज चहल के एफर्ट ने विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया. विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए.

7वां ओवर डालने आए स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, जो पिछले साल तक आरसीबी के लिए ही खेलते थे. फाफ डुप्लेसिस ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं. इस शॉट को खेलते हुए फाफ कैच आउट हुए, उनका कैच बॉउंड्री पर ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा.

RR vs RCB Highlights- राजस्थान रॉयल्स पारी- RR – 179/3 (20 Over)

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। पहले विकेट के रूप में यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद देवदत्त पडीकल और जोश बटलर ने 70 रनों की साझेदारी की। जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, और आखिरी तक बल्लेबाजी की। बटलर का ये लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक है, इससे पहले खेले गए मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी बटलर ने अर्धशतक जड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 170 रनो का लक्ष्य रखा।

जोस बटलर ने आईपीएल करियर में 100 छक्के जड़ दिए हैं.


संजू सैमसन – 8 – वणिंदो हसारंगा द्वारा डाले गए 11वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने डिफेंस करना चाहा, लेकिन रुककर बल्ले पर आई गेंद सीधा गेंदबाज हसारंगा के हाथों में चली गई. एक आसान सा कैच, और ये राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट है.

WICKET – देवदत्त पडीक्कल – 37 – हर्षल पटेल द्वारा डाली गई 10वें ओवर की आखिरी गेंद वाइड बॉल करार दी गई, जिसके बाद उन्हें एक अतिरिक्त गेंद डालनी पड़ी. हालांकि कमेंटेटर भी मान रहे थे कि ये गेंद वाइड बॉल नहीं होनी चाहिए थी. खैर, गेंदबाज के लिए ये फायदेमंद रही, क्योंकि इस अतिरिक्त गेंद पर देवदत्त पडीक्कल कैच आउट हुए.

आकाश दीप ने पारी का 7वां ओवर डाला, इस ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, और गेंद काफी समय तक ऊपर रही. हालांकि डेविड विली इस कैच को आसानी से पकड़ सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बल्लेबाज बटलर को एक और जीवन दान मिल गया. जी हां, इस ओवर में पहले भी उनका कैच छूटा था. पांचवी गेंद पर जोस बटलर ने एक शानदार छक्का मारा.

WICKET- डेविड विली के पहले और पारी के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बोल्ड हो गए. उनका खराब फॉर्म जारी है. जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11- फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

  • टॉस – आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

मैच डिटेल

  • मैच नंबर: 13
  • दिनांक और समय: मंगलवार, 5 अप्रैल, शाम 7:30 बजे IST
  • स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • टॉस – आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी


टीमें वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गई है


शानदार फॉर्म में हैं बटलर

राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने शनिवार को मुंबई के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान किया था। उन्हें हालांकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर उतरने वाले देवदत्त पडिक्कल से सहयोग की जरूरत पड़ेगी। पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये थे। सैमसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखकर आगे बढ़कर नेतृत्व करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

RCB की मुश्किल बढ़ा सकते ये बल्लेबाज

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Wankhede Stadium Mumbai: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने पहले दोनों मैचों में ताबड़तोड़ रन जुटाये। राजस्थान के ये पांचों बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के लिये मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। गेंदबाजी में राजस्थान अपने संयोजन में किसी तरह की छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगा। ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के आठ ओवर बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

RR vs RCB Live Score : पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। यहां आईपीएल में एवरेज स्कोर 180 रन है। हालांकि यहां दूसरी पारी में रन चेस करना भी अच्छा रहता है। शार्ट बॉउंड्री, और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाएगी। यहां होने वाले मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले रहे हैं। शुरुआत अच्छी मिले तो यहां 200 रन के स्कोर के लक्ष्य को छूना भी आसान रहेगा। टॉस जीतकर सभी कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं।

मौसम का हाल
5 अप्रैल को मुंबई का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम वेबसाइट accuweather के मुताबिक मंगलवार को मुंबई में हल्के बादल छाए रहेंगे। वर्षा की संभावना सिर्फ 3 प्रतिशत है। मैदान पर 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

टीम इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुना सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल , करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick