Cricket
RR vs DC: टी20 फॉर्मेट में आर अश्विन का पहला अर्धशतक, बैटिंग स्टाइल भी हुआ वायरल

RR vs DC: टी20 फॉर्मेट में आर अश्विन का पहला अर्धशतक, बैटिंग स्टाइल भी हुआ वायरल

RR vs DC: टी20 फॉर्मेट में आर अश्विन का पहला अर्धशतक, बैटिंग स्टाइल भी हुआ वायरल
RR vs DC IPL 2022 : रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने दिल्ली के खिलाफ (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals) अर्धशतक लगाया। आर अश्विन का ये पहला टी20 अर्धशतक था। अब अश्विन के नाम सभी फॉर्मेट में अर्धशतक हो गया है। चलिए आपको बताते हैं उनके टी20 रिकॉर्ड (R Ashwin T20 Stats) और उनके बैटिंग स्टाइल […]

RR vs DC IPL 2022 : रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने दिल्ली के खिलाफ (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals) अर्धशतक लगाया। आर अश्विन का ये पहला टी20 अर्धशतक था। अब अश्विन के नाम सभी फॉर्मेट में अर्धशतक हो गया है। चलिए आपको बताते हैं उनके टी20 रिकॉर्ड (R Ashwin T20 Stats) और उनके बैटिंग स्टाइल को, जो वायरल हो गया।

RR vs DC IPL 2022 : तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। पहला विकेट जोस बटलर (7) के रूप में जल्द गिर गया था। दूसरे विकेट के रूप में यशस्वी भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अश्विन ने पारी को संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया।

अश्विन ने अपने आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उनके नाम अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अर्धशतक हो गया है। गेंदबाज के लिए इस तरह का रिकॉर्ड अपने आप में बताता है कि वह बल्लेबाजी में भी शानदार हैं।

R Ashwin T20 Stats : रविचंद्रन अश्विन का टी20 रिकॉर्ड

179 आईपीएल मैचों में आर अश्विन ने 71 पारियों में 589 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर की बात करें तो अश्विन ने 51 मैचों की 11 पारियों में 123 रन बनाए। उनका सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय टी20 स्कोर 30 है और आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 50।

R Ashwin Stance
R Ashwin Stance

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick