Cricket
RR Playing 11 vs KKR: हार के बाद प्लेइंग 11 में राजस्थान रॉयल्स ने किए तीन बदलाव, देखें कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग XI

RR Playing 11 vs KKR: हार के बाद प्लेइंग 11 में राजस्थान रॉयल्स ने किए तीन बदलाव, देखें कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग XI

RR Playing 11 vs KKR: Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders
RR Playing 11 vs KKR, IPL 2022- सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ होगा। राजस्थान रॉयल्स का सफर अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है, और पिछले मैच में टीम को गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी है। संभव है कि राजस्थान रॉयल्स अपनी प्लेइंग 11 […]

RR Playing 11 vs KKR, IPL 2022- सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ होगा। राजस्थान रॉयल्स का सफर अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है, और पिछले मैच में टीम को गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी है। संभव है कि राजस्थान रॉयल्स अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। प्लेइंग 11 के साथ जानते हैं राजस्थान रॉयल्स का ये सीजन अब तक कैसा रहा है, और मैच (RR vs KKR) का लाइव प्रसारण आप किन चैनल पर देख सकते हो।

तीन बदलाव किए गए हैं।

करुण नायर, ओबेद मैककॉय और ट्रेंट बोल्ट को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं रस्सी डुसेन, कुलदीप और नीशामी को बाहर किया गया है।

RR Playing 11 vs KKR, IPL 2022- राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders : मैच शेड्यूल

  • मैच नंबर – 30
  • तारीख – 18 अप्रैल 2022
  • समय – 7:30 pm IST बजे से शुरू
  • स्थान – ब्रबोर्न स्टेडियम

राजस्थान रॉयल्स का अब तक का सफर – राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की, शुरूआती दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को हराया। इसके बाद टीम को आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद टीम को गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में हराया।

पिछले मैच में टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नहीं खेल रहे थे, पूरी संभावना है कि वह केकेआर के खिलाफ उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया जा सकता है।

Rajasthan Royals Squad : संजू सैमसन, अनुनय सिंह, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, के.सी. करियप्पा, युजवेंद्र चहल, शुभम गढ़वाल, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय, डेरियल मिचेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, कुलदीप यादव

यह भी देखें – IPL First Match: आईपीएल का जन्म! 14 साल पहले खेला गया था पहला आईपीएल मैच, देखें क्या क्या हुआ था उस मैच

IPL 2022, RR vs KKR Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick