Cricket
ENG vs NZ: Rory Burns बने सालों बाद ऐसा करने वाले इंग्लिश ओपनर, ड्रेसिंग रूम में ऐसे हुआ स्वागत

ENG vs NZ: Rory Burns बने सालों बाद ऐसा करने वाले इंग्लिश ओपनर, ड्रेसिंग रूम में ऐसे हुआ स्वागत

ENG vs NZ: Rory Burns बने सालों बाद ऐसा करने वाले इंग्लिश ओपनर, ड्रेसिंग रूम में ऐसे हुआ स्वागत
ENG vs NZ: Rory Burns बने सालों बाद ऐसा करने वाले इंग्लिश ओपनर, ड्रेसिंग रूम में ऐसे हुआ स्वागत: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने आए रोरी बर्न्स (rory burns) ने शानदार शतक जड़ा. रोरी बर्न्स ने 132 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी वजह से इंग्लैंड फॉलो-ऑन बचाने में कामयाब […]

ENG vs NZ: Rory Burns बने सालों बाद ऐसा करने वाले इंग्लिश ओपनर, ड्रेसिंग रूम में ऐसे हुआ स्वागत: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने आए रोरी बर्न्स (rory burns) ने शानदार शतक जड़ा. रोरी बर्न्स ने 132 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी वजह से इंग्लैंड फॉलो-ऑन बचाने में कामयाब रहा. इंग्लैंड की पारी 275 रनों पर समाप्त हुई, और टीम का आखिरी विकेट रोरी बर्न्स के रूप में ही गिरा. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी और अन्य गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन रोरी बर्न्स का विकेट लेने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. रोरी बर्न्स को टिम साउथी ने आउट किया, इससे पहले टिम साउथी मैच में पांच विकेट चटका चुके थे.

6 साल बाद शतक जड़ने वाले पहले इंग्लिश ओपनर !

रोरी बर्न्स ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा, इससे पहले लॉर्ड्स के मैदान पर 2015 में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Alastair Cook ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध ही खेलते हुए शतक जड़ा था, बतौर ओपनर कुक की इस पारी के बाद अब तक कोई इंग्लिश ओपनर लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं जड़ सका था.

साथी प्लेयर्स ने रोरी बर्न्स का किया स्वागत

न्यूजीलैंड के विरुद्ध महत्वपूर्ण पारी खेलकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे रोरी बर्न्स का उनके साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया. इंग्लिश प्लेयर्स ने रोरी बर्न्स के आते ही तालियां बजाई, और जताया कि उनकी ये शतकीय पारी टीम के लिए कितनी महत्वपूर्ण है.

न्यूजीलैंड खेल रहा है दूसरी पारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच की दूसरी पारी शुरू कर दी है, खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 111 रनों की बढ़त बना ली है. इससे पहले तीसरे दिन का खेल बिना कोई गेंद खेले ही बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद 10 से 14 जून तक सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Editors pick