डैडी रोहित शर्मा ने बेबी सैमी के साथ शेयर की क्यूट Pic, जरूर देखें
डैडी रोहित शर्मा ने बेबी सैमी के साथ शेयर की क्यूट Pic, जरूर देखें : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और आईपीएल…

डैडी रोहित शर्मा ने बेबी सैमी के साथ शेयर की क्यूट Pic, जरूर देखें : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और आईपीएल की सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें वे अपनी बेटी समायरा शर्मा के साथ नजर आ रहा हैं. इसमें उन्होंने सैमी को गोद में उठाया हुआ है.
इस पर उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा, “Proud girl dad”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस तस्वीर पर सिर्फ तीन घंटे के अंदर लगभग साढ़े नौ लाख लाइक आए. इस पर खूब सारे कमेंट्स भी आए.
आपको बता दें कि रोहित आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद अपने घर पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ ही हैं. 18 जून को यूके के साउथंप्टन में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रोहित को भी स्क्वॉड में चुना गया है.
इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सफर शुरू हो चुका है. टीम के कुछ खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं. इसकी तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की है. इंग्लैंड जा रहे सभी खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट होंगे, सभी के टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें बायो बबल में प्रवेश करवाया जाएगा. खिलाड़ी 24 मई को बायो बबल में जाएंगे.