अपने ‘FRIENDS’ से मिलने के लिए बेकरार हैं रोहित शर्मा, तस्वीर शेयर कर बताई फीलिंग
अपने ‘FRIENDS’ से मिलने के लिए बेकरार हैं रोहित शर्मा, तस्वीर शेयर कर बताई फीलिंग: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा…

अपने ‘FRIENDS’ से मिलने के लिए बेकरार हैं रोहित शर्मा, तस्वीर शेयर कर बताई फीलिंग: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस के लिए खास कैप्शन लिखा है. हर जगह जहां मशहूर टीवी सीरीज फ्रेंड्स के रीयूनियन की बातें चल रही हैं इसी बीच रोहित ने भी अपने फ्रेंड्स को याद किया.
रोहित शर्मा ने कोरोनाकाल से पहले की अपनी मैच खेलते हुए फोटो शेयर की जिसमें बैकग्राउंड में हजारों की तादाद में स्टेडियम में फैंस बैठे हुए थे. रोहित तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा, “?.?.?.?.?.?.?, this is the reunion I am waiting for!”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रोहित ने भारत के कोरोनाकाल के दौरान सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली हैं लेकिन उसमें फैंस का आना मना था. रोहित अपने भारतीय दर्शकों को बेहद मिस कर रहे हैं. क्राउड के बीच मैच उन्होंने खूब खेले हैं, जैसे ऑस्ट्रेलिया में दर्शक स्टेडियम में मैच देखने आए थे. लेकिन हमवतन फैंस की बात ही कुछ और होती है और यही बात रोहित मिस करते हैं.
यूएई में आईपीएल का सीजन 2020 खेला गया था, वहां भी फैंस नहीं आए थे. आईपीएल 2021 स्थगित हुआ लेकिन 29 मैचों में भी दर्शक नहीं थे. अब टीम इंडिया को यूके का दौरा करना है. वहां 40 प्रतिशत फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल गई है.