Rohit Sharma Interview: पाकिस्तान मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का इंटरव्यू, बताया विश्वकप में किस रणनीति के साथ खेलेगी टीम इंडिया
Rohit Sharma Interview: विश्वकप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (India Cricket Team) पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को…

Rohit Sharma Interview: विश्वकप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (India Cricket Team) पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है, हालांकि टीम के सामने कई चुनौतियां होंगी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी जानते हैं कि टीम को आगे किस तरह से लेकर जाना है कि विश्वकप को खत्म चैंपियन बनकर किया जाए। विश्वकप में अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातें की।
रोहित शर्मा ने सबसे पहले ख़ुशी जताई कि वह कप्तान बनकर पहली बार वर्ल्डकप खेल रहे हैं। उन्होंने कहा – सबसे पहले तो कहना चाहता हूं कि मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं, ये बतौर कप्तान मेरा पहला विश्वकप है। विश्वकप को लेकर सभी प्लेयर्स उत्साहित है, हमने टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयार की।
Rohit Sharma Interview: भविष्य पर चिंता नहीं, वर्तमान में रहेगी टीम इंडिया – रोहित शर्मा
रोहित ने आगे कहा – विश्वकप एक बड़ा टूर्नामेंट है, इसमें कोई शक नहीं लेकिन साथ में ये भी जरुरी है कि हम इसको लेकर ज्यादा ना सोचें। जिस दिन मैच हो, उसी मैच को लेकर सोचें यानी वर्तमान में रहें। ये हमें मदद करेगा कि हम अच्छा खेल खेलें।
आपको बता दें कि टीम में अर्शदीप सिंह समेत कई युवा प्लेयर्स हैं, जिन्होंने अब से पहले ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला। इसको लेकर भी रोहित ने इंटरव्यू में बताया कि हम यहां जल्दी इसलिए आना चाहते थे कि वो खिलाड़ी भी कंडीशन को परख सके।
ऑस्ट्रेलिया में खेलना अलग चैलेंज होगा। कई प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले नहीं खेला इसलिए हम टूर्नामेंट से काफी समय पहले यहां आए और कंडीशन को परखा। कंडीशन चैलेंजिंग रहेगा।
India Cricket Team vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बोले रोहित शर्मा
हम जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच ब्लॉकबस्टर रहता है। लोग आना चाहते हैं और इस मैच को देखना चाहते हैं। किसी भी चीज से बड़ा है कि माहौल को एन्जॉय किया जाए। जो लोग स्टेडियम से मैच देखते हैं, और वो भी जो टीवी पर मैच देखते हैं सभी इस मैच को लेकर उत्साहित रहते हैं।
बतौर खिलाड़ी हमारे लिए ये बड़ा गेम होता है, इस मैच के साथ हम टूर्नामेंट की शुरुआत कर रहे हैं। पर साथ में हमें खुद को रिलेक्स भी रखने की जरुरत होती है। हमें व्यक्तिगत रूप से टीम के लिए क्या करना है, ये भी जरुरी है और ये जीत में महत्वपूर्ण रोल निभाता है।
अभी हम सेमीफाइनल और फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम अभी सिर्फ उसी मैच पर ध्यान देंगे जो हो रहा है। जिस दिन जिस टीम के खिलाफ खेलेंगे उसी मैच पर फोकस रखेंगे, जीतने पर फोकस रखेंगे और तभी हम सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
रोहित शर्मा के इंटरव्यू का पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
From leading India for the first time in ICC World Cup to the team’s approach in the #T20WorldCup ! 👌 👌
💬 💬 In conversation with #TeamIndia captain @ImRo45!
Full interview 🎥 🔽https://t.co/e2mbadvCnU pic.twitter.com/fKONFhKdga
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
T20 World Cup 2022 India : टी20 वर्ल्डकप में भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।