Cricket
IND vs AUS: डेटा एनालिटिक्स को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘Data Analytics की मदद से बना बतौर सफल ओपनर बल्लेबाज’

IND vs AUS: डेटा एनालिटिक्स को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘Data Analytics की मदद से बना बतौर सफल ओपनर बल्लेबाज’

IND vs AUS: डेटा एनालिटिक्स को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘Data Analytics की मदद से बना बतौर सफल ओपनर बल्लेबाज’
IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी सफलता का श्रेय डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics) को दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ सोमवार को स्पोर्ट्स मैकेनिक्स के रूप में एक […]

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी सफलता का श्रेय डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics) को दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ सोमवार को स्पोर्ट्स मैकेनिक्स के रूप में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं एक अग्रणी खेल तकनीक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपना 20 साल का लंबा सफर पूरा किया। Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

अपने अनुभव शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “जब मुझे 2013 में एक सलामी बल्लेबाज बनने के लिए कहा गया था, तो मैं फुटेज और डेटा के माध्यम से जाना चाहता था कि दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। अगर यह डेटा एनालिटिक्स नहीं होता, तो मुझे आज सफलता नहीं मिलती।”

वो एमएस धोनी ही थे जिन्होंने रोहित शर्मा को 2013 वनडे में ओपनिंग करने को कहा जब वो मध्यक्रम में फेल हो रहे थे। तब से दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक नया रिकॉर्ड बनाया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए वनडे में भारतीय कप्तान ने 74 इनिंग्स में महज 2 शतक बनाए। लेकिन बतौर ओपनर उन्होंने 28 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा एक अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन डबल सेंचुरी बनाई है। ना सिर्फ क्रिकेटर बल्कि टेक्नोलॉजी ने कोच को भी तैयारी को आसान कर दिया है।

IND vs AUS: डेटा एनालिटिक्स को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कहा- 'Data Analytics की मदद से बना बतौर सफल ओपनर बल्लेबाज'
IND vs AUS: डेटा एनालिटिक्स को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘Data Analytics की मदद से बना बतौर सफल ओपनर बल्लेबाज’

इस कड़ी में राहुल द्रविड़ का मानना है कि टेक्नोलॉजी खिलाड़ियों के साथ बेहतर बातचीत करने में मदद करती है। द्रविड़ ने कहा कि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से ट्रेन करने के लिए हमारी क्षमता में डेटा और टेक्नोलॉजी की एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। डेटा का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों के साथ आसानी से बातचीत हो सकती है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick