Cricket
Road Safety World Series 2022 Live Streaming: इन चैनलों पर हो रहा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का लाइव प्रसारण, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Road Safety World Series 2022 Live Streaming: इन चैनलों पर हो रहा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का लाइव प्रसारण, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Road Safety World Series 2022 Live Telecast in India, Live Streaming Details
Road Safety World Series 2022 Live Telecast in India: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 10 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसका आयोजन 1 अक्टूबर तक चलेगा। कुल 8 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। भारत में इन मैचों का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex Live TV) पर हो रहा है। चलिए आपको बताते […]

Road Safety World Series 2022 Live Telecast in India: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 10 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसका आयोजन 1 अक्टूबर तक चलेगा। कुल 8 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। भारत में इन मैचों का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex Live TV) पर हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि किस नेटवर्क पर किस नंबर (Channel) पर मैच आ रहा है और लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) किस ऐप पर हो रही है, इसकी जानकारी यहां दी गई है।

लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स यहां दी गई है। आपको बता दें कि पहले 7 मैच कानपुर में होंगे, इसके बाद टीमें इंदौर के लिए रवाना होंगी। सेमीफाइनल और फाइनल रायपुर में खेले जाएंगे। ये रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा संस्करण है।

Road Safety World Series 2022 Teams : टूर्नामेंट में खेलने वाली 8 टीमों के नाम

  • 1- India Legends
  • 2- South Africa Legends
  • 3- Bangladesh Legends
  • 4- West Indies Legends
  • 5- Sri Lanka Legends
  • 6- Australia Legends
  • 7- New Zealand Legends
  • 8- England Legends

Road Safety World Series 2022 Schedule : 4 वेन्यू में खेले जाएंगे 23 मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में फाइनल समेत कुल 23 मैच खेले जाएंगे। 7 मैच कानपुर और फिर इंदौर में 5 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीमें देहरादून और फिर रायपुर रवाना होगी जहां सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। पहला सेमीफाइनल 28 और दूसरा 29 सितंबर को खेला जाएगा। 1 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनलिस्ट विजेताओं के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

Road Safety World Series 2022 Live Telecast in India : लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच Viacom 18 के मालिकाना वाले कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex Live TV) चैनल पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। नीचे कुछ नेटवर्क और उसमे किन नंबर पर ये चैनल आएगा, उसकी जानकारी दी गई है।

Road Safety World Series 2022 channel & Numbers

  • Colors Cineplex Tata Sky – Channel Number – 358 (HD) , 359 (SD)
  • Colors Cineplex Airtel Digital Tv – Channel Number – 229 (HD), 219 (SD)
  • Colors Cineplex Dish Tv – Channel Number – 312 (HD), 313 (SD)
  • Colors Cineplex D2H – Channel Number – 221 (SD)

Road Safety World Series 2022 Live Streaming

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग वूट सेलेक्ट (Voot Select) पर होगी। वूट सेलेक्ट पर टूर्नामेंट के सभी मैचों को लाइव दिखाया जाएगा। मोबाइल यूजर्स वूट ऐप (Voot App) डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते हैं। मोबाइल यूजर्स लाइव टीवी ऐप (Live Tv App Cricket) जियो टीवी पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick