Cricket
PSL 6 के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे, PCB ने की पुष्टि

PSL 6 के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे, PCB ने की पुष्टि

PSL 6 के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे, PCB ने की पुष्टि
PSL 6 के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे, PCB ने की पुष्टि : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की पुष्टि की है कि यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार से बातचीच कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए 20 मुकाबले यूएई की राजधानी अबु धाबी में खेले जाएंगे. पीसीबी आज अपनी […]

PSL 6 के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे, PCB ने की पुष्टि : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की पुष्टि की है कि यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार से बातचीच कर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए 20 मुकाबले यूएई की राजधानी अबु धाबी में खेले जाएंगे.

पीसीबी आज अपनी सभी छह फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करेगा और इस बारे में चर्चा करेगा साथ ही कुछ मामलों को फाइनल करेगा, जिसकी जानकारी बैठक के बाद पीसीबी द्वारा दी जाएगी.

गौरतलब है कि पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा, “हमें इस बात की बहुत खुशी है कि पीएसएल 6 के आयोजन में जो भी अड़चन आ रही थी वो अब खत्म हो चुकी है और अब सब कुछ सही से होगा. हम यूएई की सरकार, नेशनल एमरजेंसी क्राइसिस और डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबु धाबी क्रिकेट काउंसिल के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी इस चीज में मदद की. पीसीबी टीम के मालिकों के साथ मिल कर लीग के मैनेजमेंट को लेकर बात करेंगे और सब फाइनल करेंगे और आप सबसे जल्दी इसे शेयर करेंगे. पीएसएल के आयोजन के लिए अपनी ईद-उल-फितर की छुट्टी हमारे स्टाफ ने गंवाई और मेहनत की, इसके लिए उनका शुक्रिया.”

Editors pick