RCB vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने 29 रन से जीता मुकाबला, कुलदीप सेन ने झटके 4 विकेट
RCB vs RR, RCB vs RR Highlights, RCB vs RR LIVE Updates: आईपीएल के 15वें सीजन का 39वां मुकाबला मंगलवार को रॉयल…

RCB vs RR, RCB vs RR Highlights, RCB vs RR LIVE Updates: आईपीएल के 15वें सीजन का 39वां मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में आरसीबी 115 रन पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान ने 29 रन से मुकाबले को जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रियान पराग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
रियान पराग ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
RCB vs RR Highlights: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स का दूसरी ही ओवर में पहला विकेट गिरा। देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर वह 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगली ही गेंद पर जोस बटलर 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 27, डेरिल मिशेल ने 16, शिमरोन हेटमायर ने 3, ट्रेंट बोल्ट ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 रन बनाए। रियान पराग 56 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज ने 2-2 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।
कुलदीप सेन ने झटके चार विकेट
RCB vs RR Highlights: 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। ओपनिंग करने आए विराट कोहली 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस ने 23, रजत पाटीदार ने 16, मैक्सवेल ने 0, शहबाज अहमद ने 17, सुयश प्रभुदेसाई ने 2, दिनेश कार्तिक ने 6, वनिन्दु हसरंगा ने 18, हर्षल पटेल ने 8 और मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाए। जोश हेजलवुड खाता खोले बिना ही नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने 4, आर अश्विन ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 115 (19.3 ओवर)
- जोश हेजलवुड: 0*
16.4 ओवर- विकेट: आरसीबी का 8वां विकेट गिरा। वनिन्दु हसरंगा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप सेन ने राजस्थान को सफलता दिलाई।
15.4 ओवर- विकेट: आरसीबी का 7वां विकेट गिरा। शाहबाज अहमद 17 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने राजस्थान को सफलता दिलाई।
12.4 ओवर- विकेट: आरसीबी का छठा विकेट गिरा। दिनेश कार्तिक 6 के स्कोर पर रन आउट हुए।
11.4 ओवर- विकेट: आरसीबी का 5वां विकेट गिरा। सुयश प्रभुदेसाई 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे, अश्विन ने राजस्थान को सफलता दिलाई।
9.6 ओवर- विकेट: आरसीबी का चौथा विकेट गिरा। रजत पाटीदार 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन ने राजस्थान को सफलता दिलाई।
6.3 ओवर- विकेट: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। कुलदीप सेन ने अगली ही गेंद पर राजस्थान को एक और सफलता दिलाई। बैक ऑफ लेंथ गेंद पर लगा बाहरी किनारा और पहली स्लिप पर लपके गए मैक्सवेल। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को थर्ड मैन पर खेलना चाहते थे। अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद बल्ले पर लगने के बाद गई पड़िक्क्ल के हाथों में।
6.2 ओवर- विकेट: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा। फाफ डु प्लेसिस 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप सेन ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। फाफ ने बैक ऑफ लेंथ गेंद को कवर के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर बटलर ने अपने सिर के ऊपर से जा रही गेंद को लपक लिया। अतिरिक्त गति से परेशान दिया कुलदीप ने। गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी थी।
1.4 ओवर- विकेट: आरसीबी का पहला विकेट गिरा। विराट कोहली 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। तीखी बाउंसर गेंद, कोहली के सिर के पास, नजरें हटाकर पुल करने का प्रयास किया, पहले तो लगा कि गेंद सीधे हेलमेट पर लगी थी लेकिन कोहली जानते थे कि संपर्क बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर गई थी बैकवर्ड प्वाइंट पर रियान के पास। आज रियान का दिन है। उन्होंने कैच लपकने में कोई भी गलती नहीं की।
पहला ओवर: कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने आरसीबी की पारी की शुरुआत की। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर किया। इस ओवर में 9 रन बने।
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 144/8 (20 ओवर)
- रियान पराग: 56*
- युजवेंद्र चहल: 0*
18.4 ओवर- विकेट: प्रसिद्ध कृष्णा 2 के स्कोर पर रन आउट हुए।
17.1 ओवर- विकेट: ट्रेंट बोल्ट 5 रन बनाकर आउट हुए। बैक ऑफ लेंथ गेंद आगे निकल कर आए बोल्ट और हवाई शॉट खेलने का प्रयास, डीप मिड विकेट की दिशा में, विराट कोहली ने शानदार कैच लपका। हर्षल पटेल ने आरसीबी को सफलता दिलाई।
15.3 ओवर- विकेट: शिमरोन हेटमायर 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा, ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद और सीमा रेखाा के पास सुयश ने आराम से कैच पकड़ा।
14.2 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा। डेरिल मिशेल 24 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेजलवुड ने आरसीबी को एक और सफलता दिलाई। 121 की गति से ऑफ कटर गेंद पांचवें स्टंप पर, सीधे बल्ले से गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा, ठीक से टाइम नहीं कर पाए अपने शॉट को और मैक्सवेल को कैच दे बैठे।
9.3 ओवर- विकेट: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा। कप्तान संजू सैमसन 21 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वनिन्दु हसरंगा ने आरसीबी को सफलता दिलाई।
4.1 ओवर- विकेट: राजस्थान को एक और झटका लगा। लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोश हेजलवुड ने आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई। शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को बटलर ने फ्रंटफुट से पुल करने की कोशिश की। गेंद पर अतिरिक्त उछाल मिला और गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी, सिराज ने बायीं तरफ आगे डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
3.6 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिराज ने आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई। अश्विन ने बाउंसर गेंद को पिच पर खड़ा कर दिया। सिराज की पटकी हुई गेंद को अश्विन फ्रंटफुट से पुल करना चाहते थे। कमर के ऊपर जा रही गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर पिच के बायीं तरफ टंग गई हवा में, सिराज आगे भागे और उन्होंने गेंद को लपक लिया।
1.4 ओवर- विकेट: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। देवदत्त पडिक्कल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। सिराज की यॉर्कर गेंद पर एलबीडल्यू की अपील हुई। अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। देवदत्त ने रिव्यू लिया। मिडिल और लेग स्टंप की यॉर्कर गेंद थी, पडिक्कल उसे मिडिल स्टंप पर शफल करते हुए फ्लिक करना चाहते थे लेग साइड पर, गेंद हल्का सा बाहर निकली थी जिस वजह से बल्ले के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ, टप्पा स्टंप्स के भीतर था और तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लगती।
पहला ओवर: जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान की पारी की शुरुआत की। आरसीबी की ओर से शाहबाज अहमद ने पहला ओवर किया। इस ओवर में कुल 5 रन बने।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
मैच डिटेल
- मैच नंबर- 39
- तारीख- 26 अप्रैल 2022
- टॉस- आरसीबी ने टॉस जीता
- मैच शुरू– 7:30 pm बजे से
- स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
पिच रिपोर्ट
RCB vs RR, RCB vs RR LIVE, RCB vs RR LIVE Updates: बल्लेबाजी के लिए ये महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ये पिच अच्छी है। स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी, और स्पिन भी देखने को मिलेगी। यहां पहली पारी में 165-175 रन एक अच्छा स्कोर होगा। इस पिच पर अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
मौसम का हाल
RCB vs RR LIVE: 26 अप्रैल को पुणे का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम वेबसाइट accuweather के मुताबिक मैच के दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे (25 प्रतिशत)। 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मैच के दौरान तूफान की जरा भी आशंका नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा
Star Sports 1
Star Sports 1HD
Star Sports 2
Star Sports 2HD
Star Sports Hindi
Star Sports Hindi 1HD
Star Sports Select 1
Star Sports Select 1HD
Star Sports Star Gold
Star Sports Gold HD
लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के सभी मुकाबले डिज्नी + हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर लाइव स्ट्रीम हो रहे हैं।