Cricket
RCB vs PBKS: मैदान के बाहर से काली, लाल पर्चियां क्यों दिखा रहे थे पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ सदस्य, हरभजन सिंह ने की आलोचना

RCB vs PBKS: मैदान के बाहर से काली, लाल पर्चियां क्यों दिखा रहे थे पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ सदस्य, हरभजन सिंह ने की आलोचना

RCB vs PBKS: मैदान के बाहर से काली, लाल पर्चियां क्यों दिखा रहे थे पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ सदस्य, हरभजन सिंह ने कहा – बकवास
RCB vs PBKS: IPL 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को रनों 54 से हराया। इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी, फिर शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। इस बीच पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ सदस्यों से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कुछ […]

RCB vs PBKS: IPL 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को रनों 54 से हराया। इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी, फिर शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया। इस बीच पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ सदस्यों से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कुछ नाराज दिखे, चलिए आपको बताते हैं क्यों।

Punjab Kings के कोचिंग स्टाफ सदस्यों के पास थी शीट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्यों की टेबल पर अलग अलग रनों की शीट्स रखी हुई थी। वह मैदान के अंदर उन पर्चियों को दिखा रहे थे। हो सकता है ये टीम की किसी रणनीति का हिस्सा हो। कमेंटेटर को भी यही लगा कि ये शीट अलग अलग रंगों के हिसाब से अलग अलग गेंदबाज के लिए चिन्हित है। और जिस रंग की पर्ची वह दिखाते हैं, इसका मतलब उस गेंदबाज को अगला ओवर करना चाहिए। हालांकि ऐसा ही था, ये पक्का नहीं लेकिन कुछ ना कुछ तो इस शीट का कोड था जो मैदान के अंदर सन्देश देने के लिए था।

Harbhajan Singh ने कहा- बकवास ये सब

हरभजन सिंह ने इसे देखकर नाखुशी जाहिर की, और कहा ये बकवास है। आपको बता दें कि हरभजन सिंह स्टार स्पोर्ट्स में कमेंटेटर हैं।

हरभजन सिंह ने कहा अगर आपको मैदान के बाहर से ही इस तरह फैसले लेने हैं तो फिर मैदान पर कप्तान क्यों है। टेक्नोलॉजी ही सबकुछ होती तो एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर वो नहीं होते जो आज वह हैं।

हरभजन सिंह ने कहा कि मैदान के अंदर ही खिलाड़ी सीखता है, ये सब गलत है। हरभजन ने यहां तक कहा कि ये सब फ्रेंचाइजियों को लूटने का तरीका है, वह बाहर से आकर इस तरह करते हैं और पैसा कमाकर चले जाते हैं। उन्होंने आगे कहा – मैंने कभी नहीं देखा कि एमएस धोनी या रोहित शर्मा इस तरह से कुछ करते हुए नजर आए हों।

यह भी देखें – LSG Team Party: जेसन होल्डर ने हिंदी गाना गाकर महफ़िल में जमाया रंग, अर्जित सिंह का दर्दभरा गाना गाया- Watch Video

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीता मुकाबला

इस मैच में पंजाब किंग्स के प्लेयर्स शानदार नजर आए। पहले बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक की बदौलत टीम 200 के पार का लक्ष्य (210) आरसीबी के सामने रख पाई। इसके बाद गेंदबाजी में भी अच्छे प्रदर्शन के सहारे वह आरसीबी को 155 पर रोक पाई। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick