Cricket
RCB vs MI Highlights: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई इंडियंस का फ्लॉप शो बरकरार

RCB vs MI Highlights: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई इंडियंस का फ्लॉप शो बरकरार

RCB vs MI Highlights: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई इंडियंस का फ्लॉप शो बरकरार
RCB vs MI Live updates: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians) को 7 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सूर्यकुमार यादव की 68 रनों की नॉट आउट पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस एक […]

RCB vs MI Live updates: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians) को 7 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सूर्यकुमार यादव की 68 रनों की नॉट आउट पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। आरसीबी को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य मिला था। आरसीबी ने लक्ष्य को 18.3 गेंदों में पूरा किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • आरसीबी ने 7 विकेट से मैच जीता
  • प्लेयर ऑफ द मैच – अनुज रावत – 66 रन (47 गेंदें)

आरसीबी की ये लगातार तीसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस को चौथी हार झेलनी पड़ी है। अभी तक मुंबई इंडियंस इस सीजन जीत का खाता नहीं खोल सकी है।

RCB – 152/3 (18.3 Over)

फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने धीमी शुरुआत की, लेकिन विकेट बचाए रखा. फाफ और अनुज ने पहले विकेट के लिए 50 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस (16) को जयदेव उनादकट ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अनुज रावत ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया, और शानदार शॉट्स लगाए। अनुज रावत ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। जब अनुज रावत (66) आउट हुए, तब तक आरसीबी जीत के बेहद नजदीक पहुंच चुकी थी। विराट कोहली 48 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए, और अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार 2 गेंदों पर 2 चौके लगाकर आरसीबी को 7 विकेट से जिताया।

Mumbai Indians – 151/6 (20 Over)

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही, ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि पहले विकेट के बाद मैच पूरी तरह पलट सा गया। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद डेवल्ड ब्रेविस 8 रन बनाकर वणिंदो की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। ईशान किशन ने 26 रन बनाए। तिलक वर्मा (0), पोलार्ड (0), रमनदीप (6) के रूप में एक के बाद एक विकेट गिरने से मुंबई इंडियन दबाव में आई। मुंबई इंडियंस के 6 विकेट 79 रन पर गिर गए थे, और इस समय ऐसा लग रहा था जैसे टीम 120 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आखिरी गेंद तक टिककर पारी को डिफेंडेबल स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 68 रन बनाए। यादव ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए।

RCB Wickets / Moments

2nd WICKET- अनुज रावत – 66 – 66 रन बनाकर अनुज रावत रन आउट हुए, उनकी पारी शानदार रही ओर उन्होंने आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

1st WICKET – फाफ डुप्लेसिस (16) – 9वां ओवर डालने आए जयदेव उनादकट, जिन्होंने पहली ही गेंद पर फाफ डुप्लेसिस का विकेट लेकर ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा. उनादकट ने गुड लेंथ पर स्लो गेंद डाली, जिस पर डुप्लेसिस बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. लॉन्ग ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में एक आसान सा कैच.

50 रनों की साझेदारी – फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. 8 ओवरों की समाप्ति पर टीम ने 50 रन बना लिए.

MI Wickets / Moments

सूर्यकुमार यादव अर्धशतक – ये पारी काफी महत्वपूर्ण है, ये हर क्रिकेट फैन जानता है. सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. एक समय ऐसा था, जब लग रहा था कि मुंबई इंडियंस 120 – 130 ही बना पाएगी. टीम का छठा विकेट 79 रन पर गिरा था, लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

6th Wicket – रमनदीप सिंह (6)

5th Wicket- कीरोन पोलार्ड (00) – पोलार्ड क्रीज पर टिकते, उससे पहले वणिंदो हसरंगा की गेंद पर चकमा खाए पोलार्ड एलबीडबल्यू आउट हो गए. इसके बाद पोलार्ड ने रिव्यु लिया, जिसमें देखने पर पता चला कि अंपायर कॉल के चलते पोलार्ड को पवेलियन जाना पड़ेगा. पोलार्ड शून्य पर आउट हुए.

4th Wicket- तिलक वर्मा (0) – तिलक वर्मा का विकेट गेंदबाज से ज्यादा फील्डर मैक्सवेल के नाम रहा. उन्होंने 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर वर्मा को रन आउट किया.

3rd Wicket- ईशान किशन (26) – आकाश दीप की गेंद पर ईशान किशन ने कट मारा, जिसे बॉउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज ने ख़ूबसूरती से लपका.

2nd WICKET- देवाल्ड ब्रेविस (2) – वणिंदो हसरंगा ने डी ब्रेविस को एलबीडबल्यू आउट किया. ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हो गए.

1st WICKET- रोहित शर्मा (26) : हर्षल पटेल ने रोहित शर्मा को अपनी स्लोवेर गेंद के जाल में फंसाया, रोहित उम्मीद नहीं कर रहे थे कि ये गेंद स्लो आएगी. हर्षल पटेल की इस गेंद पर रोहित शर्मा सही तरह से गेंद को नहीं खेल पाए, और गेंदबाज पटेल के हाथों में ही कैच थमा बैठे.

पॉवरप्ले – पॉवरप्ले मुंबई इंडियंस के नाम रहा. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर 49 रन बनाए, और विकेट बचाए रखा.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: Rohit Sharma, Ishan Kishan, Dewald Brevis, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Kieron Pollard, Ramandeep Singh, Murugan Ashwin, Jaydev Unadkat, Jasprit Bumrah, Basil Thampi

आरसीबी प्लेइंग 11: Faf du Plessis, Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik, David Willey, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Akash Deep, Mohammed Siraj


Toss – आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians : मैच डिटेल

  • मैच नंबर – 18
  • मैच की तारीख – 9 अप्रैल
  • टॉस – 7:00 बजे
  • समय – 7:30 बजे से
  • स्थान – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

पिच रिपोर्ट
RCB vs MI, RCB vs MI Live, RCB vs MI Live updates:बल्लेबाजी के लिए ये महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ये पिच अच्छी है। स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी, और स्पिन भी देखने को मिलेगी। यहां पहली पारी में 165-175 रन एक अच्छा स्कोर होगा। आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला मुंबई और केकेआर के बीच इसी मैदान पर खेला गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 161 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने 162 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया था।

मौसम का हाल
RCB vs MI, RCB vs MI Live, RCB vs MI Live updates: 9 अप्रैल को पुणे का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम वेबसाइट accuweather के मुताबिक मैच के दौरान मैदान पर हल्के बादल छाए रहेंगे (8 प्रतिशत)। 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मैच के दौरान तूफान की जरा भी आशंका नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है।

संभावित प्लेइंग 11
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रिले मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बेसिल थंपी।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल के सभी मुकाबले डिज्नी + हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर लाइव स्ट्रीम हो रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick