Cricket
RCB vs CSK IPL 2021: MS Dhoni से मिली हार से Virat Kohli हुए उदास, ड्रेसिंग रूम में RCB प्लेयर्स की लगाई क्लास; देखें वीडियो

RCB vs CSK IPL 2021: MS Dhoni से मिली हार से Virat Kohli हुए उदास, ड्रेसिंग रूम में RCB प्लेयर्स की लगाई क्लास; देखें वीडियो

RCB vs CSK IPL 2021, RCB vs CSK, Virat Kohli, MS Dhoni, RCB players, RCB dressing room, watch video, video watch
RCB vs CSK IPL 2021: MS Dhoni से मिली हार से Virat Kohli हुए उदास, ड्रेसिंग रूम में RCB प्लेयर्स की लगाई क्लास; देखें वीडियो- चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार (24 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 11 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम 14 अंक […]

RCB vs CSK IPL 2021: MS Dhoni से मिली हार से Virat Kohli हुए उदास, ड्रेसिंग रूम में RCB प्लेयर्स की लगाई क्लास; देखें वीडियो- चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार (24 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 11 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम 14 अंक से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। दूसरी ओर, आरसीबी की टीम 9 मैच में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। चेन्नई से मिली हार के बाद विराट कोहली काफी निराशन नजर आए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आरसीबी के खिलाड़ियों से बात की। RCB vs CSK IPL 2021, RCB vs CSK, Virat Kohli, MS Dhoni, RCB players, RCB dressing room, watch video, video watch- follow hindi.insidesport.in

धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कप्तान विराट कोहली (53) और युवा देवदत्त पडीक्कल (70) ने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की, लेकिन सीएसके अपनी गेंदबाजी से उसे छह विकेट पर 156 रन पर रोकने में सफल रही। इसके बाद सीएसके ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा। सीएसके की यह सातवीं जीत थी।

ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की UAE में लगातार 7वीं हार

कोहली ने अपनी टीम से कहा कि हमें इस प्रदर्शन से आहत होना चाहिए, बहुत आहत होना चाहिए। सीएसके के खिलाफ प्रदर्शन शर्मनाक से कम नहीं है। विराट ने कहा, “आज हमें इस हार से आहत होना चाहिए, वास्तव में आहत होना चाहिए। हम टॉप पर फिनिश करने की बात करते हैं, तो हमें इस तरह से नहीं खेलना चाहिए।”

RCB vs CSK IPL 2021, RCB vs CSK, Virat Kohli, MS Dhoni, RCB players, RCB dressing room, watch video, video watch- follow hindi.insidesport.in

उन्होंने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि हमने वहां 15-20 रन बचाए। 175 बना लेते तो जीतने का मौका होता। हमने लगातार बेहतर गेंदबाजी नहीं की। हमने गेंद से साहस तो दिखाया, लेकिन उतना साहस नहीं दिखाया। मैं बहुत निराश हूं। उन्होंने पारी के अंत में अच्छी गेंदबाजी की, धीमी गेंदों और यॉर्कर को अच्छी तरह से अंजाम दिया।”

वहीं पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने वाली आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है। सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 और फाफ डु प्लेसिस ने 31 रन की पारी खेली। मोईन अली ने 18 गेंद में 23 रन, अंबाती रायुडू ने 22 गेंद में 32 रन रन बनाए। धोनी 11 और सुरेश रैना 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 70 और कोहली ने 53 रन बनाए।

RCB vs CSK IPL 2021, RCB vs CSK, Virat Kohli, MS Dhoni, RCB players, RCB dressing room, watch video, video watch- follow hindi.insidesport.in

Editors pick