Cricket
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट की यादों को किया ताजा, बोले- हमारे कोच इस मैच को ड्रा करवाना चाहते थे, लेकिन…

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट की यादों को किया ताजा, बोले- हमारे कोच इस मैच को ड्रा करवाना चाहते थे, लेकिन…

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2020-21 में आस्ट्रेलिया (Australia) में जाकर 2-1 से टेस्ट सीरीज (Test series) पर अपना कब्ज़ा जमाया था। रेड बॉल क्रिकेट के इतिहास में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत थी। जबकि इस दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाज भी नहीं गए थे। कोहली के […]

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2020-21 में आस्ट्रेलिया (Australia) में जाकर 2-1 से टेस्ट सीरीज (Test series) पर अपना कब्ज़ा जमाया था। रेड बॉल क्रिकेट के इतिहास में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत थी। जबकि इस दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाज भी नहीं गए थे। कोहली के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज में नहीं खेले। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को उसी के घर (India Tour of Australia) में हराया था और इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

यह भी पढ़े: IND vs SA: भारतीय सरजमीं पर टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद ख़राब आंकड़े हैं टीम इंडिया के, अब तक जीता है सिर्फ एक मैच

ऋषभ पंत के पास है बड़े शॉट लगाने की क्षमता

रवि अश्विन ने कहा कि, ऋषभ पंत के दिमाग में क्या चल रहा ये किसी को पता नहीं चलता। वह बल्लेबाजी के दौरान कभी भी गेम को अकेले दम पर बदल सकते हैं। बल्लेबाजी के दौरान ये खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट आसानी से जड़ देता है। ये खिलाड़ी चाहे तो हर गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज सकता है। रवि अश्विन ने आगे सिडनी टेस्ट को लेकर कहा कि, जब ऋषभ पंत इस मुकाबले में अपने शतक के करीब पहुंच गए तो हम लोगों उनसे आराम से बल्लेबाजी करने को कहा। लेकिन वह नहीं माने। इसी कारन वह अपने से भी चूक गए।

अब गाबा टेस्ट को लेकर बोले आश्विन

रवि अश्विन ने आगे कहा कि, गाबा टेस्ट में हम ड्रा के लिए खेलना चाहते थे। हम उस मुकाबले को ड्रा कर सकते थे। लेकिन सबके दिमाग में अलग-अलग प्लेन था। इसी बीच जब मैनें रहाणे से पूछा कि क्या हमें इस मुकाबले को जीतना चाहिए, तो जवाब में उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें इसके बाद ही पता चलेगा की यह मुकाबला किस ओर जा रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick