Cricket
Ben Stokes Retires: रवि शास्त्री ने बेन स्टोक्स के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद दी बड़ी सलाह, कहा- “द्विपक्षीय टी 20 कम करें, फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दें”

Ben Stokes Retires: रवि शास्त्री ने बेन स्टोक्स के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद दी बड़ी सलाह, कहा- “द्विपक्षीय टी 20 कम करें, फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दें”

Ben Stokes Retires: रवि शास्त्री ने बेन स्टोक्स के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद दी बड़ी सलाह, कहा- “द्विपक्षीय टी 20 कम करें, फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दें”
Ben Stokes Retires: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद टी20 द्विपक्षीय सीरीज कम करने की मांग की है। दरअसल पूर्व कोच ने कहा कि, टी20 द्विपक्षीय सीरीज की जगह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। शास्त्री का ये विचार […]

Ben Stokes Retires: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद टी20 द्विपक्षीय सीरीज कम करने की मांग की है। दरअसल पूर्व कोच ने कहा कि, टी20 द्विपक्षीय सीरीज की जगह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। शास्त्री का ये विचार तब सामने आया जब क्रिकेट व्यस्त कार्यक्रम की समस्या से जूझ रहा है। बता दें कि आईसीसी (ICC) के भविष्य के दौरों को देखें तो अगले टी20 क्रिकेट में काफी इजाफा होने वाला है। क्योंकि, आईपीएल (IPL) के लिए भी ढाई महीने की स्पेशल विंडो होगी। इसके दुष्परिणाम से जो खिलाड़ी कई फॉर्मेट में खेलते हैं उन पर बोझ बढ़ेगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

T20I कम हो, फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा मिले

इंग्लिश टॉप ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। उनके संन्यास से हर कोई हैरान है, इस दौरान स्टोक्स ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में खेलना उनके लिए व्यावहारिक नहीं है। साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलने से इनकार कर दिया जिससे उनके खिलाड़ी नई घरेलू टी20 प्रतियोगिता के लिए मौजूद रह सकें।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Form: ‘अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली के लिए वापसी करना हों जाएगा मुश्किल’…रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि, शास्त्री ने टेलीग्राफ के स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर कहा कि मैं द्विपक्षीय सीरीज की संख्या को लेकर थोड़ा सर्तक हूं खासतौर पर टी20 क्रिकेट में काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है। जिसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए, फिर चाहे वो किसी भी देश में हो। वहीं उन्होंने कहा, “आप कम द्विपक्षीय सीरीज खेल सकते हैं, फिर एक साथ वर्ल्डकप में खेल सकते हो। इससे लोग आईसीसी की प्रतियोगिताओं को देखने के लिए उत्सुक होंगे।

Ben Stokes Retires: रवि शास्त्री ने बेन स्टोक्स के शॉकिंग रिटायरमेंट के बाद दी बड़ी सलाह, कहा- "द्विपक्षीय टी 20 कम करें, फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दें"
Ben Stokes Retires: रवि शास्त्री ने कहा- “द्विपक्षीय टी 20 कम करें, फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दें”

टेस्ट क्रिकेट 10 साल में हो जाएगा खत्म!

वहीं इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी आईसीसी के व्यस्त कार्यक्रम की आलोचना की थी। इसके साथ ही शास्त्री ने टेस्ट मैच के लिए सुझाव देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए दो टीयर की जरुरत है। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो टेस्ट आने वाले लगभग 10 सालों में खत्म हो जाएगा। शास्त्री ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ” पहले तो टॉप स्तर की 6 टीमों की जरुरत है और दूसरे स्तर पर 6 टीम और फिर आप क्वालिफाई करोगे। इन टॉप 6 टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा मौके मिलेंगे क्योंकि कम टी20 क्रिकेट और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट होने का समय भरपूर मिलेगा। जिससे खेल के सभी प्रारुप बरकरार रहें और खेले भी जाएं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick