PSL 2021: मैदान फतेह कर रहे हैं राशिद खान… पावरपैक वर्कआउट का Video शेयर किया
PSL 2021: मैदान फतेह कर रहे हैं राशिद खान… पावरपैक वर्कआउट का Video शेयर किया : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग…

PSL 2021: मैदान फतेह कर रहे हैं राशिद खान… पावरपैक वर्कआउट का Video शेयर किया : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों अबू धाबी में हैं. वे वहां पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीजन खेलने के लिए पहुंचे हैं. वे होटल के कमरे में क्वारंटाइन हैं और वर्कआउट कर अपना समय काट रहे हैं. उनको क्वारंटाइन हो कर तीन दिन पूरे हो गए हैं.
गौरतलब है कि राशिद खान ने रील शेयर किया है जिसमें वे जमकर पसीना बहा रहे हैं. वे खूब सारी एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस रील में बॉलीवुड की फिल्म संजू का गाना ‘कर हर मैदान फतेह’ लगाया है. राशिद खान पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने रील पर कैप्शन लिखा, “Quarantine day 3 WorkOut Done.”
पीएसएल 6 के मैच अबू धाबी में आयोजित किए जा रहे हैं क्योंकि पीसीबी को कराची में मार्च की शुरुआत में लीग को स्थगित करना पड़ा था. उस समय केवल 14 मैच खेले गए थे। कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोरोना हो गया था.
अबू धाबी में पहला पीएसएल 6 का मैच 1 जून को होगा. ये मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा.