इन दिनों तुर्की टूर पर हैं राशिद खान, Video शेयर कर दिखाई इस्तानबुल की खूबसूरती
इन दिनों तुर्की टूर पर हैं राशिद खान, Video शेयर कर दिखाई इस्तानबुल की खूबसूरती : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आईपीएल में…

इन दिनों तुर्की टूर पर हैं राशिद खान, Video शेयर कर दिखाई इस्तानबुल की खूबसूरती : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर राशिद खान ने आज इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है. वे इन दिनों तुर्की घूम रहे हैं और वहां की खूबसूरती उन्होंने इस रील के जरिए दिखाई है.
राशिद खान ने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा, “Turkey is such a beautiful country. #VacayMode #breaktime #vacay #turkey #feelitreelit #reels #reelitfeelit”
इस वीडियो पर महिला क्रिकेटर डैनियल वाइट ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, “वाह, कितना खूबसूरत है.”
View this post on Instagram
राशिद खान आईपीएल ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम हैं. आईपीएल 2018 में क्वॉलीफायर को याद करते हुए आंद्रे रसल ने आज ही अपने बयान में कहा, “जब मुझे राशिद खान ने आउट किया, तो मैं वापस अंदर ड्रेंसिग रूम में गया और अपने क्रिकेट के कपड़े पहनकर नहाने चला गया. मेरे जूते और सब कुछ गीला हो गया था. मैं बस शॉवर के नीचे था और सबकुछ पहना हुआ था. क्योंकि यह आखिरी मैच था सीजन का और मैं आउट हो गया था.”