Cricket
Ranji Trophy 2022 Knockouts: 6 जून से शुरू होंगे क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले, यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Ranji Trophy 2022 Knockouts: 6 जून से शुरू होंगे क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले, यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Ranji Trophy 2022 Knockouts: 6 जून से शुरू होंगे क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले, यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
Ranji Trophy 2022 Knockouts: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के क्‍वार्टर (Quarterfinal) फाइनल मुकाबलों की शुरुआत सोमवार यानी 6 जून से बेंगलुरु (Bengaluru) में शुरू होने जा रही है। बता दें कि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीज़न की शुरुआत हो जाने की वजह से इस घरेलू टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों (Ranji Trophy […]

Ranji Trophy 2022 Knockouts: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के क्‍वार्टर (Quarterfinal) फाइनल मुकाबलों की शुरुआत सोमवार यानी 6 जून से बेंगलुरु (Bengaluru) में शुरू होने जा रही है। बता दें कि, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीज़न की शुरुआत हो जाने की वजह से इस घरेलू टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों (Ranji Trophy Quarterfinal schedule ) को दो महीनों के लिए रोक दिया था। लेकिन इसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

गौरतलब है कि, रणजी ट्रॉफी का लीग स्टेज आईपीएल 2022 की शुरूआत से पहले ही खेला जा चुका था। जबकि पहले ही रणजी ट्रॉफी का यह सीजन कोरोना महामारी के मामले फिर से बढ़ने के कारन देरी से शुरू हुआ था। बता दें कि, इस क्‍वार्टर फाइनल दौर के लिए बंगाल, झारखंड, मुंबई, उत्‍तराखंड, कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और मध्‍य प्रदेश ने क्‍वालीफाई किया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद 14-18 जून के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 22 जून को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े: Indian Cricket Team Schedule: आईपीएल 2022 के बाद इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें अगले 6 महीने का पूरा शेड्यूल

क्‍वार्टर फाइनल मैचों का पूरा शेड्यूल ( 6-10 जून)

पहला क्‍वार्टर फाइनल: बंगाल बनाम झारखंड के बीच खेला जाएगा।
दूसरा क्‍वार्टर फाइनल: मुंबई बनाम उत्‍तराखंड के बीच खेला जाएगा।
तीसरा फाइनल: कर्नाटक बनाम उत्‍तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
चौथा फाइनल: पंजाब बनाम मध्‍य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।

इस प्रकार हैं टीमें

बंगाल: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, मोहम्मद शमी, अनुस्टुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, ईशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, शाहबाज अहमद, अभिषेक कुमार रमन, रितिक चटर्जी, सयान शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, करण लाल, नीलकंठ दास, सुदीप के. घरामी, अभिषेक पोरेल, मो. कैफ, अंकित मिश्रा।

मुंबई: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, तनुश कोटियन, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकर्षित गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, सैराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान।

कर्नाटक: मनीष पांडे (सी), समर्थ आर (वीसी), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, शुभंग हेगड़े, सुचिथ जे, करियप्पा केसी, रोनित मोरे, कौशिक वी, वैशाक विजयकुमार, सिद्धार्थ केवी, निश्चल डी, शरथ श्रीनिवास (डब्ल्यूके), शरथ बीआर (डब्ल्यूके), श्रेयस गोपाल, गौतम के, वेंकटेश एम, विद्वत कावेरप्पा, किशन एस बेदारे।

बता दें कि, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश की टीमों के खिलाड़ियों का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick