Cricket
Raju Srivastav Death: वीरेंद्र सहवाग से लेकर शिखर धवन ने जताया राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख, मशहूर कॉमेडियन ने AIIMS में ली आखिरी सांस

Raju Srivastav Death: वीरेंद्र सहवाग से लेकर शिखर धवन ने जताया राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख, मशहूर कॉमेडियन ने AIIMS में ली आखिरी सांस

खेल जगत के इन क्रिकेटर्स ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मरने पर जताया दुख, ट्वीट करके दी श्रद्धांजलि – Check Out
Raju Srivastav Death: कई दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे मशहूर कॉमेडियन (Comedian) राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने दिल्ली (Delhi) के एम्स में आज आखिरी सांस ली। पिछले कई दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनके ठीक होने की सभी को उम्मीद थी लेकिन आज सुबह इस दुखद खबर ने […]

Raju Srivastav Death: कई दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे मशहूर कॉमेडियन (Comedian) राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने दिल्ली (Delhi) के एम्स में आज आखिरी सांस ली। पिछले कई दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनके ठीक होने की सभी को उम्मीद थी लेकिन आज सुबह इस दुखद खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), सुरेश रैना (Suresh Raina), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “ओम शांति, राजू भाई। एक बेहतरीन कॉमेडियन जिन्होंने जिन्होंने साफ-सुथरे हास्य और तीखे अवलोकन से लोगों को हंसाया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

 

वहीं पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन  पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “राजू जी, आप कभी भी नहीं भुलाए जायेंगे… जब भी हम हंसेंगे, आप तब तब याद आएंगे, ओम शांति।”

गौरतलब है कि, राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उनके सीने में दर्द हुआ और वो नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद कई दिन दिल्ली के एम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते लड़ते बुधवार 21 सितंबर की सुबह उनका निधन हो गया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick