28वें जन्मदिन की राहुल तेवतिया की तस्वीरें आई सामने, फैमिली के साथ मनाया जश्न
28वें जन्मदिन की राहुल तेवतिया की तस्वीरें आई सामने, फैमिली के साथ मनाया जश्न : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स…

28वें जन्मदिन की राहुल तेवतिया की तस्वीरें आई सामने, फैमिली के साथ मनाया जश्न : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया गुरुवार को 28 वर्ष के हो गए थे. इस खास दिन को उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताया. राहुल तेवतिया ने अपने घर पर ही केक काटा और उनकी पूरी फैमिली वहां मौजूद थी.
उन्होंने उस जश्न की चार तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Thanks to my support system for an unforgettable birthday, Here’s urging everyone to spend time with their loved ones from home”
इसके अलावा उनकी एक फोटो राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने हैंडल से शेयर कर दी. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा, “All smiles on 28th birthday, We hope to celebrate together soon, @rahultewatia20.”
Thanks to my support system for an unforgettable birthday ??
Here’s urging everyone to spend time with their loved ones from home ? pic.twitter.com/XeQfUrbmFf
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) May 21, 2021
View this post on Instagram