Cricket
india vs sri lanka: युजवेंद्र चहल को राहुल द्रविड़ ने दिया गुरूमंत्र, इन चिजों पर फोकस कर करेंगे फ्रॉर्म में वापसी

india vs sri lanka: युजवेंद्र चहल को राहुल द्रविड़ ने दिया गुरूमंत्र, इन चिजों पर फोकस कर करेंगे फ्रॉर्म में वापसी

युजवेंद्र चहल को राहुल द्रविड़ ने दिया गुरूमंत्र, इन चिजों पर फोकस कर करेंगे फ्रॉर्म में वापसी
india vs sri lanka: युजवेंद्र चहल को राहुल द्रविड़ ने दिया गुरूमंत्र, इन चिजों पर फोकस कर करेंगे फ्रॉर्म में वापसी- लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा उनको दी गई कुछ बहुमूल्य सलाह का खुलासा किया। चहल जो भारतीय टीम के […]

india vs sri lanka: युजवेंद्र चहल को राहुल द्रविड़ ने दिया गुरूमंत्र, इन चिजों पर फोकस कर करेंगे फ्रॉर्म में वापसी- लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा उनको दी गई कुछ बहुमूल्य सलाह का खुलासा किया। चहल जो भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका दौरे पर वो टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें- EN-W vs IN-W Dream11 मैच प्रिडिक्शन, प्लेइंग 11, कप्तान, उप-कप्तान, England Women vs India Women 2nd T20I – 11 जुलाई

चहल ने संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने कहा है। जो करना है करो। जो कर रहे हो उस पर ध्यान केंद्रित करो।” लेग स्पिनर ने आगे कहा कि द्रविड़ ने उन्हें टीम में युवाओं के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी लेने को कहा।

“उन्होंने मुझसे कहा, आप एक सीनियर हैं और टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज मेरे लिए अहम है और मैं सिर्फ उसी पर फोकस कर रहा हूं।”

चहल अब तक भारत के लिए 54 एकदिवसीय और 48 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वह कप्तान विराट कोहली के लिए कई बार मैच के दौरान महत्वपूर्ण परिस्थितियों में वीकेट निकाल कर दिया है। वहीं, यह पहली बार होगा जब चहल शिखर धवन की कप्तानी में खेलेंगे।

30 वर्षीय इस गेंदबाज ने आखिरी बार नवंबर 2020 में एकदिवसीय मैच खेला था, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘हां मैं लंबे समय के बाद वनडे सीरीज खेल रहा हूं। हम यहां पहले ही दो अभ्यास मैच खेल चुके हैं। वनडे टी20 से अलग है। मैंने 50 से अधिक (एकदिवसीय) मैच खेले हैं, इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं केवल इस पर ध्यान केंद्रित करता हूं कि बल्लेबाजों को कैसे आउट किया जाए।”

बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा।

Editors pick