Cricket
Rahul Dravid Birthday: 12 साल की उम्र में राहुल द्रविड़ ने थामा बल्ला, फैमिली फ्रेंड से रचाई शादी- जानिए क्रिकेटर से कोच तक का सफर

Rahul Dravid Birthday: 12 साल की उम्र में राहुल द्रविड़ ने थामा बल्ला, फैमिली फ्रेंड से रचाई शादी- जानिए क्रिकेटर से कोच तक का सफर

Rahul Dravid Birthday: 12 साल की उम्र में खेला था पहली बार क्रिकेट, जानिए प्लेयर से कोच तक का सफर
Rahul Dravid Birthday: टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) राहुल द्रविड़ मंगलवार को (11 January 2022) अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। राहुल द्रविड़ को इस जन्मदिन पर टीम इंडिया जीतकर शानदार तोहफा देना चाहेगी, क्योंकि अगर केप टाउन में टीम इंडिया जीतती है तो ये इतिहास में पहली बार होगा जब साउथ […]

Rahul Dravid Birthday: टीम इंडिया के हेड कोच (Team India Head Coach) राहुल द्रविड़ मंगलवार को (11 January 2022) अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। राहुल द्रविड़ को इस जन्मदिन पर टीम इंडिया जीतकर शानदार तोहफा देना चाहेगी, क्योंकि अगर केप टाउन में टीम इंडिया जीतती है तो ये इतिहास में पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका में भारत कोई टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test) जीतेगी। हम आपको यहां राहुल द्रविड़ के क्रिकेट करियर (Dravid Cricket Career) की शुरुआत से लेकर, उनकी लव लाइफ (Rahul Dravid Wife), उनके नेशनल टीम में प्रदर्शन से लेकर कोचिंग तक के सफर को बता रहे हैं।

Rahul Dravid Birthday: इंदौर में हुआ था जन्म

  • राहुल द्रविड़ का जन्म (11 January 1973) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाद में उनका परिवार कर्नाटक के बैंगलोर में शिफ्ट हो गया। राहुल द्रविड़ की मात्र भाषा (Rahul Dravid Mother Tongue) मराठी है।

  • राहुल द्रविड़ का इंडिया नेशनल टीम में चयन जब हुआ, द्रविड़ एमबीए कर रहे थे। उनको हिंदी इंग्लिश के अलावा कन्नड़ और मराठी भाषा आती है।

Rahul Dravid Cricket Career – राहुल द्रविड़ क्रिकेट करियर

  • राहुल द्रविड़ ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह कर्नाटक के लिए अंडर 15 क्रिकेट टीम में खेले। इसके बाद अंडर 17 और अंडर 19 टीम में राहुल द्रविड़ शामिल रहे। राहुल द्रविड़ को पहली बार पूर्व क्रिकेटर केकी तारापोरे ने नोटिस किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल द्रविड़ ने विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर खेला, उनकी प्रतिभा देखकर पूर्व क्रिकेटर काफी खुश हुए थे।
  • फरवरी 1991 में राहुल द्रविड़ ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाए। द्रविड़ ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला पूरा सीजन 1991-92 का खेला, जिसमे उन्होंने कुल 380 रन बनाए थे।

  • श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान में राहुल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए, जिसमे 83 अर्धशतक और 12 शतक शामिल है।
  • टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने 286 पारियों में 13288 रन बनाए। इस फॉर्मेट में द्रविड़ ने 63 अर्धशतक और 36 शतक ठोके।

Rahul Dravid Wife- फॅमिली फ्रेंड थे विजेता और द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने 2003 में विजेता पेंधारकर के साथ विवाह किया था। राहुल द्रविड़ और विजेता का परिवार 35 सालों से एक दूसरे को जानता था। यानि द्रविड़ और विजेता फॅमिली फ्रेंड थे। द्रविड़ और विजेता के बीच इसी वजह से जान पहचान हुई, फिर दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हुआ। दोनों ने 2003 में शादी कर ली।

हालांकि ये लव स्टोरी और अरेंज दोनों थी, क्योंकि जब परिवार को पता चला कि दोनों एक दूसरे को चाहते हैं तो परिवार ने रजामंदी से दोनों की शादी कर दी।

Team India Head Coach- हेड कोच रहते पहले विदेश दौरे पर हैं राहुल

राहुल द्रविड़ ने अंडर 19 क्रिकेट टीम के हेड कोच रहते हुए कई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया, जो आज नेशनल टीम का हिस्सा हैं। वह नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड रहे। नवंबर 2021 में राहुल द्रविड़ ने आधिकारिक रूप से टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभाला। अभी टीम इंडिया राहुल की कोचिंग में साउथ अफ्रीका दौरे (India vs South Africa Test) पर है। कोच रहते ये राहुल द्रविड़ का पहला विदेश दौरा है।

Editors pick