Cricket
Racism in England: Adil Rashid ने Michael Vaughan के खिलाफ आरोपों की पुष्टि की, कहा- जातिवाद कैंसर की तरह है, जांच में करेंगे सपोर्ट

Racism in England: Adil Rashid ने Michael Vaughan के खिलाफ आरोपों की पुष्टि की, कहा- जातिवाद कैंसर की तरह है, जांच में करेंगे सपोर्ट

Racism in England: Adil Rashid ने Michael Vaughan के खिलाफ आरोपों की पुष्टि की, कहा- जांच में करेंगे सपोर्ट UAE, England T20 squad
Racism in England: यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में चल रहे नस्लीय भेदभाव के विवाद ने एक नया मोड़ सामने आया है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने पुष्टि की कि उन्होंने पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को एशियाई मूल के खिलाड़ियों को लेकर नस्लीय टिपण्णी करते सुना था। स्पिनर आदिल रशीद […]

Racism in England: यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में चल रहे नस्लीय भेदभाव के विवाद ने एक नया मोड़ सामने आया है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने पुष्टि की कि उन्होंने पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को एशियाई मूल के खिलाड़ियों को लेकर नस्लीय टिपण्णी करते सुना था। स्पिनर आदिल रशीद जोकि यूएई में (UAE) टी20 इंग्लैंड टीम (England T20 squad) का हिस्सा थे उन्होंने जांच में हर तरीके के सहयोग करने का वादा किया है। उन्होंने नस्लवाद को कैसर कहा और इसे मिटाने पर जोर दिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Adil Rashid-Michael Vaughan: माइकल वॉन के द्वारा की गए नस्लीय भेदभाव पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने भी अपना बयान दिया था। 2009 के सीजन में नावेद यॉर्कशायर में विदेशी पेशेवर खिलाड़ी थे और अजीम रफीक के साथ थे। वॉन पर आरोप है कि उन्होंने रफीक से कहा था, ‘तुम जैसे बहुत ज्यादा आजकल टीम में आ रहे हैं। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा।’ इस स्टेटमेंट पर अब आदिल रशीद ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है और नस्लीय भेदभाव को कैंसर बताते हुए रफीक के आरोपों को सही बताया है।

ये भी पढ़ें- ENG vs NZ Semifinal: जानिए कौन हैं न्यूज़ीलैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले डेरेल मिचेल, डेब्यू के दो साल बाद राइट टाइम पर लगाया पहला अर्धशतक

Racism in England- Michael Vaughan: माइकल वॉन ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, ‘मैं पूरी तरह से इंकार करता हूं कि मैंने कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग किया हो। ये आरोप मेरे लिए बहुत दुःखदायी है। मैं पिछले 30 सालों से क्रिकेट से जुड़ा हुआ हूं और इस तरह के बयान मैंने बतौर खिलाड़ी या कॉमेंटेटर कभी नहीं दिए।’

 

माइकल वॉन
माइकल वॉन

England T20 squad- UAE: आदिल रशीद ने कहा कि, ‘नस्लीय भेदभाव एक कैंसर की तरह है और दुर्भाग्य से पेशेवर खेलों में भी है। ये एक ऐसी चीज है जिसपर निश्चित रूप से रोक लगनी चाहिए। मैं अपने क्रिकेट पर जितना संभव हो उतना ध्यान केंद्रित करना चाहता था और टीम के नुकसान से बचाने के लिए भी कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं माइकल वॉन द्वारा हम एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह के बारे में की गई टिप्पणियों की पुष्टि कर सकता हूं।’

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick