Cricket
ICC WTC Final: R Sridhar ने टीम में बदलाव से इंकार किया, कहा अंतिम 11 हालात से हटकर चुनी गई है

ICC WTC Final: R Sridhar ने टीम में बदलाव से इंकार किया, कहा अंतिम 11 हालात से हटकर चुनी गई है

फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय टीम में बदलाव से इंकार किया
ICC WTC Final: भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना से इनकार किया और कहा कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे परिस्थितियों को अप्रासंगिक बनाने में […]

ICC WTC Final: भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना से इनकार किया और कहा कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे परिस्थितियों को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम हैं.

इंग्लैंड में मौसम अचानक बदल जाता है जिसका मतलब है कि तापमान कम होगा और बादल छाये रहने की भी संभावना है. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं होने के बाद सवाल उठाए जाने लगे थे कि क्या बदली परिस्थितियों में भारत तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतरेगा.

श्रीधर ने पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे उम्मीद थी कि पहला सवाल यही होगा. जिस एकादश को चुना गया है वह परिस्थितियां को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम है.”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह ऐसी एकादश है जो किसी भी पिच और मौसम की परिस्थितियों में खेल सकती है और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यदि जरूरत पड़ती है तो फैसला किया जाएगा.”

पहले दिन का खेल रद्द होने के मतलब है कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो छठे दिन चार घंटे का खेल हो सकता है जिसे सुरक्षित दिन रखा गया है.

श्रीधर ने कहा, “आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मैचों के आयोजन के अपने अनुभव के आधार पर यह तय किया है और वे इस बारे में जानते हैं. हम सभी इंग्लैंड के मौसम के बारे में जानते हैं.”

उन्होंने कहा, “यह विवेक और बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय है. अब यदि सही समय पर भी खेल शुरू होता है तब भी हमारे पास सुरक्षित दिन के चार घंटे रहेंगे. ऐसा मैच को पूरा करने के लिए किया गया है. दर्शक भी पूरा मैच देखना चाहते हैं.”

खिलाड़ियों के बारे में श्रीधर ने कहा कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लचर प्रदर्शन करने के बावजूद बेहतर लय में दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा, “शुभमन गिल बेहतरीन क्रिकेटर हैं. मैं आपको तकनीक के बारे में नहीं बता सकता क्योंकि इसका सही जवाब (बल्लेबाजी कोच) विक्रम (राठौड़) दे सकता है. शुभमन ने मेरे थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी की और वह अच्छी लय में दिख रहा है. अपनी रणनीति को लेकर उसका रवैया स्पष्ट है.”

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – ICC WTC Final: Tom Latham ने कहा, ‘टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन हमने अभी अंतिम 11 नहीं चुनी है’

Editors pick