PSL: शाहिद अफरीदी की इंजरी पर होने वाले दामाद शाहीन ने लिखा, “गेट वेल सून लाला”
PSL: शाहिद अफरीदी की इंजरी पर होने वाले दामाद शाहीन ने लिखा, “गेट वेल सून लाला” : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे…

PSL: शाहिद अफरीदी की इंजरी पर होने वाले दामाद शाहीन ने लिखा, “गेट वेल सून लाला” : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सीजन के स्थगित होने के बाद खबर आई थी कि बचा हुआ सीजन यूएई में जून में पूरा किया जाएगा. ऐसे में अब मुल्तान सुल्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया जिससे पीएसएल के फैंस का दिल टूट गया. अफरीदी के अलावा उनकी टीम मुल्तान सुल्तान ने भी इस बात की पुष्टि की कि बूम बूम अफरीदी पीएसएल के छठे सीजन के बचे मुकाबले नहीं खेल सकेंगे.
ये खबर जान कर उनके होने वाले दामाद और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उनके लिए खास ट्वीट किया है. शाहीन ने लिखा, “Get well soon Lala @SAfridiOfficial. You are the pride of Pakistan. We will miss you at PSL.”
Get well soon Lala @SAfridiOfficial. You are the pride of Pakistan. We will miss you at PSL. ?
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) May 24, 2021
साथ ही शाहिद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, “पीएसएल 2021 के बचे हुए सीजन की ट्रेनिंग के दौरान मुझे लोअर बैक में दर्द हुआ और मैंने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है और अब मैं अपनी टीम मुल्तान सुल्तान के साथ नहीं जा सकूंगा. मेरा दिल टूट चुका है क्योंकि मैं बहुत मेहनत कर रहा था. मेरी दुआ टीम के साथ है कि वे ट्रॉफी ले कर आएं.”
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने अपनी सबसे बड़ी बेटी और गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बारे में हाल ही में खुलासा किया था कि दोनों की सगाई हो चुकी है. टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अल्लाह की मर्जी की होगी तो शाहीन उनके दामाद जरूर बनेंगे.