PSL के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल सकेंगे शाहिद अफरीदी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

PSL के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल सकेंगे शाहिद अफरीदी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के…

PSL के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल सकेंगे शाहिद अफरीदी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
PSL के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल सकेंगे शाहिद अफरीदी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

PSL के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल सकेंगे शाहिद अफरीदी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सीजन के स्थगित होने के बाद खबर आई थी कि बचा हुआ सीजन यूएई में जून में पूरा किया जाएगा. ऐसे में अब मुल्तान सुल्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया जिससे पीएसएल के फैंस का दिल टूट गया. अफरीदी के अलावा उनकी टीम मुल्तान सुल्तान ने भी इस बात की पुष्टि की कि बूम बूम अफरीदी पीएसएल के छठे सीजन के बचे मुकाबले नहीं खेल सकेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Multan Sultans (@multansultans)

मुल्तान सुल्तान ने इंस्टाग्राम पर अफरीदी की तस्वीर शेयर कर लिखा, “हमें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि फ्रेंचाइजी के सुपरस्टार, आइकन और टीम का अटूट हिस्सा शाहिद अफरीदी अपने लोअर बैक इंजरी के कारण पीएसएल का छठा सीजन नहीं खे सकेंगे. सुल्तान परिवार आपको बहुत याद करेगा और आपके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Afridi (@safridiofficial)

साथ ही शाहिद ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, “पीएसएल 2021 के बचे हुए सीजन की ट्रेनिंग के दौरान मुझे लोअर बैक में दर्द हुआ और मैंने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है और अब मैं अपनी टीम मुल्तान सुल्तान के साथ नहीं जा सकूंगा. मेरा दिल टूट चुका है क्योंकि मैं बहुत मेहनत कर रहा था. मेरी दुआ टीम के साथ है कि वे ट्रॉफी ले कर आएं.”

 

Share This: