Cricket
PSL 2023: पीएसएल मैच को दौरान बने 500 से भी ज्यादा रन, टी20 क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा

PSL 2023: पीएसएल मैच को दौरान बने 500 से भी ज्यादा रन, टी20 क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा

PSL 2023: पीएसएल मैच को दौरान बने 500 से भी ज्यादा रन, टी20 क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League 2023) में लगातार बड़े स्कोर बन रहे है। इसी बीच बीते शनिवार यानी 11 मार्च को मल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (MS vs QTG) के बीच खेला गया था। पीएसएल 2023 (PSL 2023) के इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली टीम सुल्तांस […]

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League 2023) में लगातार बड़े स्कोर बन रहे है। इसी बीच बीते शनिवार यानी 11 मार्च को मल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (MS vs QTG) के बीच खेला गया था। पीएसएल 2023 (PSL 2023) के इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली टीम सुल्तांस (Multan Sultans) ने 262 रन बनाए थे और इसके जवाब में मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की अगुवाई वाली टीम ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने 253 रन बनाए थे। इस मुकाबले में टी20 क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमों के रन मिलाकर सबसे ज्यादा (Highest T20 Score) स्कोर बना है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि पीएसएल 2023 में पिछले कुछ दिनों से टीमें 200 के पार स्कोर कड़ा कर रही थी। इसी बीच 8 मार्च के खेले गए मुकाबले में टी20 क्रिकेट में मल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। दोनों टीमों के स्कोर को जोड़ा जाए तो 515 रन बन रहे है, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी भी नहीं बने हैं। इससे पहले टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के रन मिलाकर 500 रन बने थे। वहीं मल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टी20 क्रिकेट में 515 रन बनाकरे ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।

टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में भी नहीं हुआ ऐसा

गौरतलबा है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान ने साल 2019 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाया थाय़ टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 रन बनाकर इतिहास रच दिया था और अफगानिस्तान ऐसी पहली टीम है जिसने टी20 में इतना स्कोर बनाया है। हालांकि इतने स्कोर के बाद भी दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर 500 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके थे। वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लिस्ट में है, टीम ने साल 2016 में 263 रन बनाए थे और दोनों टीमों के मिलकार 500 रन नहीं हो पाए थे।

वहीं पीएसएल के मैच की बात करें तो, सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से उस्मान खान ने सिर्फ 43 गेंदों में 120 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और रिजवान ने अर्धशतकी पारी खेली थी। वहीं गेंदबादी की बात करे तो अब्बास अफरीदी ने पांच विकेट झटके थे। इसके अलावा क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बात करें तो, टीम के लिए उमैर यूसुफ ने 67 और इफतिखार अहमद ने 53 रनों की पारी खेली थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick