Cricket
PSL 2021: पीसीबी चीफ वसीम खान को भरोसा, सुरक्षित हाथों में पीएसएल 6

PSL 2021: पीसीबी चीफ वसीम खान को भरोसा, सुरक्षित हाथों में पीएसएल 6

PSL 2021: हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अबू धाबी में होने वाले मैच सुरक्षित माहौल में हो- वसीम खान
PSL 2021: पीसीबी चीफ वसीम खान को भरोसा, सुरक्षित हाथों में पीएसएल 6: पाकिस्तान सुपर लीग के मैच 9 जून से अबू धाबी में शुरू हो रहे हैं, कोरोना वायरस की वजह से लीग के बचे हुए मैचों को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करके अबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान […]

PSL 2021: पीसीबी चीफ वसीम खान को भरोसा, सुरक्षित हाथों में पीएसएल 6: पाकिस्तान सुपर लीग के मैच 9 जून से अबू धाबी में शुरू हो रहे हैं, कोरोना वायरस की वजह से लीग के बचे हुए मैचों को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करके अबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग 6 की शुरुआत पाकिस्तान में ही हुई थी, लेकिन मार्च के महीने में इस लीग को स्थगित करना पड़ा. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे प्लेयर्स और स्टाफ के लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पीएसएल लीग को स्थगित करने का फैसला लिया गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव वसीम खान को विश्वास है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2021 का बचा हुआ सीजन सफलतापूर्वक खत्म हो जाएगा.

सफलतापूर्वक पूरा होगा सीजन – वसीम खान

अब बचे हुए मैच अबू धाबी में करवाने का फैसला लिया गया है, और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग के लिए Restrata को कॉन्ट्रैक्ट दिया है. ये कंपनी बचे हुए मैचों में बायो बबल सुरक्षा को तैयार करेगी, आपको बता दें कि इस कंपनी के पास इंडियन प्रीमियर लीग और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैचों के लिए ऐसी सुरक्षा देने का अनुभव है.

यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Case: सुशील कुमार के दोस्त योगेश्वर दत्त का बड़ा बयान, ‘दोस्तों ने उन्हें गुमराह किया, स्टार ओलंपियन को भागना नहीं चाहिए था’

महामारी को लेकर वसीम खान ने कहा, ये वैश्विक समस्या है, और क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है. Restrata के बायो बबल को लेकर वसीम खान ने कहा, हम जानते हैं कि लीग सुरक्षित हाथों में हैं. ये उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से कहा. उन्होंने कहा, बायो बबल को सुरक्षित बनाने के लिए हम वह सब कर रहे हैं, जो हम कर सकते हैं. क्रिकेटर्स और स्टाफ के होटल से लेकर स्टेडियम तक, हमने सुरक्षित माहौल तैयार किया है.

टी20 वर्ल्ड कप लेकर बोले वसीम खान

पीसीबी चीफ वसीम खान ने टी20 वर्ल्ड कप लेकर भरोसा जताया कि वह भारत में ना होकर यूएई में खेला जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय आईसीसी ही लेगा, लेकिन अभी की स्थिति को देखा जाए और आप पूछो तो मैं कहूंगा कि, आगामी टी20 वर्ल्ड कप भारत में नहीं संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा.

Editors pick