PSL 2021 खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे राशिद खान, खेलेंगे T20 ब्लास्ट

PSL 2021 खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे राशिद खान, खेलेंगे T20 ब्लास्ट: अफगानिस्तान के स्पिन राशिद खान पीएसएल (पाकिस्तान सुपर…

PSL 2021 खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे राशिद खान, खेलेंगे T20 ब्लास्ट
PSL 2021 खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे राशिद खान, खेलेंगे T20 ब्लास्ट

PSL 2021 खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे राशिद खान, खेलेंगे T20 ब्लास्ट: अफगानिस्तान के स्पिन राशिद खान पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में एक बार फिर लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने को तैयार है. इस बार पाकिस्तान सुपरलीग के बचे हुए मैच संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी में खेले जाने हैं. जिसकी शुरुआत जून के पहले महीने से हो जाएगी. इससे पहले पाकिस्तान में शुरू हुए पीएसएल में राशिद खान ने मात्र 2 मैच खेले थे, और इसके बाद इंटरनेशनल मैच होने की वजह से वह पाकिस्तान से अपनी टीम संग जुड़ने के लिए रवाना हो गए थे. और उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह पाकिस्तान सुपरलीग के बचे हुए मैच भी नहीं खेल सकेंगे, टी20 ब्लास्ट में उन्हें ससेक्स टीम के लिए खेलना है.

पीएसएल में जुड़ने को लेकर उत्सुक – राशिद खान

पाकिस्तान सुपरलीग में खेलने को लेकर राशिद खान ने कहा, मैं पीएसएल में एक बार फिर खेलने और लाहौर कलंदर्स टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं. उन्होंने कहा, टीम ने सीजन में अच्छी शुरुआत की थी और मैं पूरी कोशLने मोमेंटम को जारी रखे और मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूं.

टी 20 ब्लास्ट में ससेक्स टीम के लिए खेलने वाले राशिद खान ने कहा, टूर्नामेंट (PSL) खत्म होने के बाद मैं टी20 ब्लास्ट के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाऊंगा. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड में ट्रेवल से जुड़े सख्त नियमों का भी जिक्र किया, और कहा इस वजह से मेरे आने में थोड़ी देरी हो सकती है.

वहीं ससेक्स क्लब ने स्टेटमेंट जारी करके कहा, राशिद खान पाकिस्तान सुपरलीग खत्म होते ही टी20 ब्लास्ट के लिए यहां आ जाएंगे. या उनकी टीम लाहौर कलंदर्स जैसे ही पीएसएल से एलिमिनेट होगी, राशिद खान इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे.

Share This: