Cricket
PSL 2021: पारिवारिक समस्या सुलझने के बाद यूएई में टीम के साथ खेलते रहेंगे हसन अली

PSL 2021: पारिवारिक समस्या सुलझने के बाद यूएई में टीम के साथ खेलते रहेंगे हसन अली

PSL 2021: हसन अली ने यूएई में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ रहने का फैसला किया
PSL 2021: पारिवारिक समस्या सुलझने के बाद यूएई में टीम के साथ खेलते रहेंगे हसन अली – इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज गेंदबाज हसन अली ने पारिवारिक मसला सुलझने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2021) के बाकी बचे टूर्नामेंट में खेलते रहने का फैसला किया है. हसन को रविवार को स्वदेश लौटना था लेकिन अब वह […]

PSL 2021: पारिवारिक समस्या सुलझने के बाद यूएई में टीम के साथ खेलते रहेंगे हसन अली – इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज गेंदबाज हसन अली ने पारिवारिक मसला सुलझने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2021) के बाकी बचे टूर्नामेंट में खेलते रहने का फैसला किया है.

हसन को रविवार को स्वदेश लौटना था लेकिन अब वह अबु धाबी में ही रहेंगे और Pakistan Super League टी20 लीग में खेलते रहेंगे.

हसन ने सोमवार को बयान जारी करके कहा, “मैं निजी पारिवारिक समस्या का सामना कर रहा था जो मेरी पत्नी की बदौलत हल गई है.”

उन्होंने कहा, “उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह उस मामले को देख लेंगी और मुझे अपने क्रिकेट और करियर पर ध्यान लगाने को कहा है.”

हसन ने कहा, “इतने अच्छे जोड़ीदार का शुक्रगुजार हूं. मुश्किल के समय में वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है और उसके सलाह मशविरे के बाद पीएसएल छह के बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए मैंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ ही रहने का फैसला किया है.”

इस्लामाबाद यूनाइटेड के मालिक, अली नकवी ने कहा, “जैसा कि उनके शुरुआती इरादे से इस्लामाबाद यूनाइटेड हमेशा हमारे परिवार में से किसी एक के व्यक्तिगत निर्णय का समर्थन करेगा. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हसन बाकी टूर्नामेंट में हमारे लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें इस बात की खुशी है कि जो भी मुद्दे थे उन्हें सुलझा लिया गया है. हम हसन को उनके जीवन के हर पहलू में शुभकामनाएं देते हैं.”

हसन रविवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद की 28 रन की जीत के दौरान नहीं खेले थे. इस्लामाबाद की टीम ने 20 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज की थी.

नोट – PTI भाषा

ये भी पढ़ें – PSL 2021: चोट लगने से फाफ डु प्लेसिस की याददाश्त पर पड़ा असर, जल्द ठीक होने की उम्मीद

Editors pick