Cricket
PSL 2021 Final, Multan Sultans vs Peshawar Zalmi: टॉप पांच खिलाड़ी जो फाइनल में मचा सकते हैं जोरदार धमाल

PSL 2021 Final, Multan Sultans vs Peshawar Zalmi: टॉप पांच खिलाड़ी जो फाइनल में मचा सकते हैं जोरदार धमाल

टॉप पांच खिलाड़ी जो PSL 2021 Final में मचा सकते हैं जोरदार धमाल
PSL 2021 Final – Multan Sultans vs Peshawar Zalmi: टॉप पांच खिलाड़ी जो फाइनल में मचा सकते हैं जोरदार धमाल- पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) का फाइनल अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में गुरुवार को मोहम्मद रिजवान के मुल्तान सुल्तान और वहाब रियाज के पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा. पेशावर जालमी ने […]

PSL 2021 Final – Multan Sultans vs Peshawar Zalmi: टॉप पांच खिलाड़ी जो फाइनल में मचा सकते हैं जोरदार धमाल- पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) का फाइनल अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में गुरुवार को मोहम्मद रिजवान के मुल्तान सुल्तान और वहाब रियाज के पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा.

पेशावर जालमी ने हजरतुल्लाह ज़ाज़ई की दमदार पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड को एलिमिनेटर 2 में आठ विकेट से हराकर पीएसएल 2021 के फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरी ओर, सोहेल तनवीर के तीन विकेट की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने क्वालीफायर 1 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को मात दी.

दोनों टीमों के पास कुछ टॉप टी20 प्लेयर्स हैं और इसलिए इन दोनों पक्षों के बीच होने वाली प्रतियोगिता दर्शकों के धड़कन बढ़ा देने वाली होगी.

इस लेख में हम यहां Insidesport पर आपको पीएसएल 2021 फाइनल में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जाल्मी के मैच का रुख किसी भी वक्त मोड़ सकते है.

मोहम्मद रिजवान

मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉप ऑर्डर में अपने बल्ले से कमाल दिखाया है, जबकि मुल्तान की सफलता उनके गेंदबाजी आक्रमण के जाती है. अब तक के 11 मैचों में उन्होंने 47.00 की असाधारण औसत और 130.19 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं. वह पीएसएल 2021 में मुल्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और बाबर आजम के बाद पूरे सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने इस साल मुल्तान सुल्तान्स की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. क्वालीफायर में उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें आसिफ अली का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है. उन्होंने अब तक छह मैचों में 13.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. वह पीएसएल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में नौवें स्थान पर हैं.

हजरतुल्लाह जजई

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने पीएसएल 2021 में पेशावर ज़ालमी के लिए धुआंधार प्रदर्शन किया है. उन्हें एलिमिनेटर 2 में 44 गेंदों में 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. केवल चार मैचों में उन्होंने पचास से ऊपर की औसत और 188.99 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. वह पीएसएल 2021 में अब तक 13 छक्के लगा चुके हैं.

वहाब रियाज

पेशावर जाल्मी के कप्तान वहाब रियाज ने पीएसएल 2021 में अपनी टीम की सफलता में अहम रोल निभाया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 11 मैचों में 20.56 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वह टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और ओवरऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस सीजन में उनका बेस्ट 4/17 है. मुल्तान सुल्तांस के सलामी बल्लेबाज को दबाव में लाने के लिए उनकी अग्रिम गेंदबाजी काफी अहम होगी.

शाहनवाज धानी

मुल्तान सुल्तांस के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज पीएसएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. धानी ने सिर्फ 10 पारियों में 20 विकेट लिए हैं और सुल्तांस को अपने पहले पीएसएल फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने इस सीजन में पेशावर जाल्मी के खिलाफ दो मैचों में 2-44 और 4-31 के साथ वापसी की.

ये भी पढ़ें – PSL 2021 Final: पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मैच Multan Sultans vs Peshawar Zalmi का Schedule, Timing, LIVE streaming, list of champions; जानिए पूरी डिटेल्स

Editors pick