Cricket
Kashmir Premier League: KPL 2021 टूर्नामेंट को लेकर PCB और BCCI आमने-सामने, पाकिस्तान के गंभीर आरोप पर भारतीय बोर्ड का करारा जवाब

Kashmir Premier League: KPL 2021 टूर्नामेंट को लेकर PCB और BCCI आमने-सामने, पाकिस्तान के गंभीर आरोप पर भारतीय बोर्ड का करारा जवाब

Kashmir Premier League: KPL 2021 टूर्नामेंट को लेकर PCB vs BCCI, Herschelle Gibbs के बाद अब पाकिस्तान के Indian Cricket Board पर गंभीर आरोप
Kashmir Premier League: KPL 2021 टूर्नामेंट को लेकर PCB और BCCI आमने-सामने, पाकिस्तान ने भारतीय बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप- कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL 2021) को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमने-सामने (PCB vs BCCI) हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने भारतीय बोर्ड (Indian Cricket Board) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। […]

Kashmir Premier League: KPL 2021 टूर्नामेंट को लेकर PCB और BCCI आमने-सामने, पाकिस्तान ने भारतीय बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप- कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL 2021) को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमने-सामने (PCB vs BCCI) हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने भारतीय बोर्ड (Indian Cricket Board) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि BCCI इंटरनेशनल खिलाड़ियों को KPL 2021 में खेलने से रोक रहा है। यह इंटनेशनल क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) भी BCCI पर आरोप लगा चुके हैं। इन आरोपों पर BCCI ने करारा जवाब देते हुए कहा कि PCB कन्फ्यूज्ड है और लोगों को गुमराह कर रहा है।

Kashmir Premier League: दरअसल, 31 जुलाई को ही हर्शल गिब्स ने आरोप लगाया है कि BCCI उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोक रहा है। हर्षल गिब्स ने दावा किया कि BCCI उन्हें हर तरह से रोकने की कोशिश कर रहा है। कई तरह की धमकियां भी दी जा रही हैं। कुछ इसी तरह के आरोप पाकिस्तान के राशीद लतीफ ने भी लगाए थे।

Kashmir Premier League: हर्षल गिब्स ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान के साथ राजनीतिक रिश्तों को बीच में लाना और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने की BCCI की कोशिश बेकार है। इसके साथ ही मुझे धमकी देना कि भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी। यह बेहद ही अजीब है।

PCB ने हर्शल गिब्स के ट्विट पर रिएक्ट किया
PCB vs BCCI: पाकिस्तान बोर्ड ने हर्शल गिब्स के ट्विट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि किसी क्रिकेट बोर्ड के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके इंटरनेशनल नियमों का उल्लंघन है और खेल भावनाओं को आहत करने वाला है।

गिब्स का जय शाह पर धमकी देने का आरोप
गिब्स (Herschelle Gibbs) ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया कि उन्हें Indian Cricket Board के सचिव जय शाह की तरफ से यह धमकी मिली है। उन्होंने यह बात साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को दी थी, जिन्होंने बाद में गिब्स तक संदेश पहुंचा दिया। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशीद लतीफ ने भी कहा था कि BCCI ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि पाकिस्तानी खिलाड़ी कश्मीर प्रीमियर लीग खेलेंगे तो उन्हें भारत में एंट्री नहीं मिलेगी।

6 टीमों के साथ होगी कश्मीर प्रीमियर लीग
Kashmir Premier League: कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL 2021) एक टी-20 लीग है, जिसे इस साल से शुरू किया जा रहा है। इसमें 6 टीमें होंगी। 5 टीमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शहरों से होंगी, जबकि एक टीम पूरे कश्मीर से मिलकर बनाई जाएगी। इस लीग को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ही शुरू कर रहा है। यह लीग अगस्त के आखिर में शुरू हो सकती है।

Editors pick