Cricket
PCB New Chairman: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Ramiz Raja पीसीबी के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल

PCB New Chairman: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Ramiz Raja पीसीबी के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल

PCB New Chairman: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Ramiz Raja पीसीबी के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में सबसे आगे; रिपोर्ट
PCB New Chairman: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Ramiz Raja पीसीबी के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर नजर आने वाले रमीज राजा (Ramiz Raja) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी पीएम […]

PCB New Chairman: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Ramiz Raja पीसीबी के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर नजर आने वाले रमीज राजा (Ramiz Raja) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के नए चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी पीएम और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने वर्तमान में पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी का कार्यकाल खत्म करने का फैसला किया है।

PCB New Chairman: चेयरमैन बनने की दौड़ में Ramiz Raja

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पीएम और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान ने एहसान मनी के कार्यकाल को नहीं बढ़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि एहसान मनी का बतौर पीसीबी चेयरमैन कार्यकाल इसी महीने (अगस्त) खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर Megan Schutt के घर आईं खुशियां, बेटी Rylee की मां बनीं, सोशल मीडिया फोटो शेयर की

PCB New Chairman: Pakistan PM Imran Khan भेजेंगे नाम

पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया – अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिये दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा। उन्होंने कहा कि वे रमीज का नाम इन दो उम्मीदवारों में सुन रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें – RCB की टीम में बड़ा बदलाव, तीन नए खिलाड़ियों को किया साइन; कोच Simon Katich ने दिया इस्तीफा

Editors pick