Cricket
PBKS vs SRH: पंजे की चोट के कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे मयंक अग्रवाल, शिखर धवन के हाथों में पंजाब की कमान

PBKS vs SRH: पंजे की चोट के कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे मयंक अग्रवाल, शिखर धवन के हाथों में पंजाब की कमान

PBKS vs SRH: पंजे की चोट के कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे मयंक अग्रवाल, Shikhar Dhawan के हाथों में Punjab Kings की कमान Mayank Agarwal
PBKS vs SRH, Mayank Agarwal ruled out: आईपीएल के 15वें सीजन का 28वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। हैदाराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टॉस के लिए मैदान पर […]

PBKS vs SRH, Mayank Agarwal ruled out: आईपीएल के 15वें सीजन का 28वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। हैदाराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टॉस के लिए मैदान पर पंजाब (Punjab Kings) के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहुंचे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

अभ्यास के दौरान मयंक को लगी चोट

PBKS vs SRH, Mayank Agarwal ruled out: टॉस के दौरान धवन ने बताया कि मयंक अग्रवाल को कल अभ्यास के दौरान पंजे में चोट लग गयी थी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मयंक अगले मैच से पहले फिट हो जाएंगे। मयंक के चोटिल होने की वजह से प्रभसिमरन सिंह उनकी जगह आज का मुकाबला खेलेंगे। प्रभसिमरन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा

Shikhar Dhawan, Punjab Kings, Mayank Agarwal: धवन ने कहा कि एक टीम के रूप में हमें अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की जरूरत है। हमारी गेंदबाजी और बेहतर हो सकती है और हम इस पर काम कर रहे हैं। टीम अभी पूरी तरह से नई है ऐसे में सेटल होने में थोड़ा समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि टॉस भले ही हमारे पक्ष में ना रहा हो लेकिन यदि हम एक बड़ा स्कोर बना लेते हैं तो विपक्षी टीम पर दबाव डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: PBKS vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं शिखर धवन, IPL में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे

अजब-गजब संयोग
आज से पहले धवन ने आईपीएल में 2014 में कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान की थी। वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम उस समय किंग्स इलेवन पंजाब थी। वहीं आज धवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और विपक्षी टीम हैदराबाद है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचीत, मार्को येनसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टॉ, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick