Cricket
PBKS vs SRH, IPL 2022: Shikhar Dhawan को प्राइवेट पार्ट में लगी चोट, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके

PBKS vs SRH, IPL 2022: Shikhar Dhawan को प्राइवेट पार्ट में लगी चोट, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके

PBKS vs SRH, IPL 2022: Shikhar Dhawan को प्राइवेट पार्ट में लगी चोट, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके Punjab Kings, Shikhar Dhawan Injured
PBKS vs SRH, IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab King) और सनराइजर्स हैदराबाद का 28वां मुकाबला आज डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन को उनके प्राइवेट पार्ट में चोट (Shikhar Dhawan Injured) लग गई जिसकी वजह से […]

PBKS vs SRH, IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab King) और सनराइजर्स हैदराबाद का 28वां मुकाबला आज डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन को उनके प्राइवेट पार्ट में चोट (Shikhar Dhawan Injured) लग गई जिसकी वजह से वे सस्ते में ही आउट हो गए। इस चोट के साथ धवन एक बड़े रिकॉर्ड से भी चूक गए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

PBKS vs SRH, IPL 2022: मैच के शुरूआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह आज ओपनिंग के लिए उतरे। टॉस के दौरान धवन ने बताया कि मयंक अग्रवाल को कल अभ्यास के दौरान पंजे में चोट लग गयी थी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मयंक अगले मैच से पहले फिट हो जाएंगे। मयंक के चोटिल होने की वजह से प्रभसिमरन सिंह उनकी जगह आज का मुकाबला खेलेंगे। प्रभसिमरन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

PBKS vs SRH, IPL 2022: पावरप्ले के पहले ही ओवर में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तीसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर भी उन्होंने शॉट जड़ने के लिए बल्ला घुमाया। लेकिन भुवी की ओर से फेंकी गई ये तेज तफ्तार की गेंद सीधा उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। चोट लगने के बाद शिखर धवन दर्द से कराहते हुए नजर आए. चोट के चलते काफी देर तक मैच रूका भी हुआ था।

PBKS vs SRH, IPL 2022: काफी देर मैच रूकने के बाद एक बार फिर से मैच शुरू हुआ और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने गेंद को चलाने की कोशिश की। लेकिन, सिर्फ 8 रन बनाकर गब्बर वापस पवेलियन लौट गए। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुनेश्वर कुमार ने धवन को कैच आउट किया।

ये वीडियो देंखे

इसी चोट के साथ आज शिखर धवन एक बड़े रिकॉर्ड से भी चूक गए। हैदराबाद के खिलाफ आज के मुकाबले में शिखर धवन के पास विराट कोहली के क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका था। धवन ने आईपीएल के 197 मैच की 196 पारियों में 5981 रन बनाए हैं। अगर वह हैदराबाद के खिलाफ 19 रन बना लेते तो वे आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लेते। धवन आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते। इससे पहले सिर्फ विराट कोहली ने यह कारनामा किया है। कोहली ने 212 आईपीएल मुकाबलों की 204 पारियों में 6390 रन बनाए हैं।

  • विराट कोहली- 6390 रन
  • शिखर धवन- 5989 रन
  • रोहित शर्मा- 5725 रन
  • सुरेश रैना- 5528 रन
  • डेविड वॉर्नर- 5514 रन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick