Cricket
PBKS vs RR IPL 2021: थर्ड अंपायर की गलती से हारा Punjab Kings! Mustafizur Rahman के ओवर में हुई भारी भूल; ट्विटर पर भड़के लोग

PBKS vs RR IPL 2021: थर्ड अंपायर की गलती से हारा Punjab Kings! Mustafizur Rahman के ओवर में हुई भारी भूल; ट्विटर पर भड़के लोग

PBKS vs RR, IPL 2021, PBKS vs RR IPL 2021, Mustafizur Rahman, twitter, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Punjab Kings vs Rajasthan Royals
PBKS vs RR IPL 2021: थर्ड अंपायर की गलती से हारा Punjab Kings! Mustafizur Rahman के ओवर में हुई भारी भूल; ट्विटर पर भड़के लोग- राजस्थान रॉयल के कार्तिक त्यागी ने मंगलवार (21 सितंबर) को दुबई में आईपीएल 2021 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स पर अपनी टीम को 2 रन से जीत दिलाने में अहम […]

PBKS vs RR IPL 2021: थर्ड अंपायर की गलती से हारा Punjab Kings! Mustafizur Rahman के ओवर में हुई भारी भूल; ट्विटर पर भड़के लोग- राजस्थान रॉयल के कार्तिक त्यागी ने मंगलवार (21 सितंबर) को दुबई में आईपीएल 2021 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स पर अपनी टीम को 2 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर मैच का निर्णायक ओवर साबित हुआ। हालांकि, इससे पहले मुस्तफिजूर रहमान का 19वां ओवर ज्यादा विवादास्पद साबित हुआ। अंपायर की दो गलती पंजाब किंग्स की टीम पर भारी पड़ गई और राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक जीत मिली। PBKS vs RR, IPL 2021, PBKS vs RR IPL 2021, Mustafizur Rahman, twitter, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Punjab Kings vs Rajasthan Royals- follow hindi.insidesport.in

दरअसल, पारी के 19वें ओवर में मुस्तफिजूर रहमान ने दो नो-बॉल फेंकी, जिसे तीसरे अंपायर ने नजरअंदाज कर दिया। मैच खत्म होते ही ट्विटर पर इस विवाद को लेकर यूजर्स मीम्स पोस्ट करने लगे। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि मुस्तफिजूर के आखिरी ओवर की दो गेंदें नो बॉल थीं, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल नहीं दी।

अंतिम ओवर में कार्तिक त्यागी की पहली तीन गेंद में सिर्फ एक रन बना जबकि निकोलस पूरन (32) ने विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया। दीपक हुड्डा (00) ने अगली गेंद खाली खेली और फिर सैमसन को कैच थमा गए। अंतिम गेंद पर जीत के लिए रॉयल्स को तीन रन की जरूरत थी लेकिन फाबियन एलेन (नाबाद 00) कोई रन ही बना सके। इस तरह रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RR in IPL 2021: लोकेश राहुल के नाम बड़ी उपलब्धि, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

रॉयल्स ने युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (36 गेंद में 49 रन, दो छक्के, छह चौके) और महिपाल लोमरोर (17 गेंद में 43 रन, चार छक्के, दो चौके) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे। रॉयल्स की टीम एक समय 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह (32 रन पर पांच विकेट) और मोहम्मद शमी (21 रन पर तीन विकेट) ने डेथ ओवरों में पंजाब किंग्स को शानदार वापसी दिलाई। रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 21 रन ही बना सकी। रॉयल्स ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 19 रन जोड़कर गंवाए। PBKS vs RR, IPL 2021, PBKS vs RR IPL 2021, Mustafizur Rahman, twitter, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Punjab Kings vs Rajasthan Royals- follow hindi.insidesport.in

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत धीमी रही। लोकेश राहुल चेतन सकारिया के दूसरे ओवर में भाग्यशाली रहे जब प्वाइंट पर लुईस ने उनका कैच टपका दिया। राहुल ने तीसरे ओवर में कार्तिक त्यागी पर पारी का पहला चौका जड़ा। पहले तीन ओवर में सिर्फ 16 रन बने। राहुल ने चौथे ओवर में सकारिया पर दो छक्के और एक चौके से 19 रन जुटाए। राहुल को हालांकि मौरिस के अगले ओवर में रियान पराग ने मिड आन पर एक और जीवनदान दिया।

मुस्तफिजूर के अगले ओवर में सकारिया ने राहुल को तीसरा जीवनदान दिया। पंजाब की टीम पावर प्ले में बिना विकेट खोए 49 रन बनाने में सफल रही। अग्रवाल ने इसके बाद तेवर दिखाते हुए त्यागी पर लगातार तीन चौके मारे और फिर मौरिस पर दो छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मौरिस के इसी ओवर में चौके के साथ राहुल ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। पारी के 10वें ओवर में 25 रन बने।

सकारिया जब दूसरे स्पैल के लिए लौटे तो राहुल ने उन पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में त्यागी को कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। अग्रवाल भी अगले ओवर में राहुल तेवतिया की गेंद पर लियाम लिविंस्टोन को कैच दे बैठे।

पंजाब को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 38 रन की दरकार थी। मौरिस के 16वें ओवर में सिर्फ छह रन बने। निकोलस पूरन ने मुस्ताफिजुर पर चौके और छक्के के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 18 रन की जरूरत थी। पूरन और मार्कराम ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले जायसवाल ने इविन लुईस (36) के साथ पहले विकेट के लिए 54 और लियाम लिविंगस्टोन (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके रॉयसल्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो चौकों के साथ खाता खोला जबकि लुईस ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज इशान पोरेल पर छक्का जड़ा। लुईस ने पोरेल के अगले ओवर में चार चौके जड़कर आक्रामक तेवर दिखाए। PBKS vs RR, IPL 2021, PBKS vs RR IPL 2021, Mustafizur Rahman, twitter, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Punjab Kings vs Rajasthan Royals- follow hindi.insidesport.in

लुईस ने दीपक हुड्डा का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया। लोकेश राहुल ने छठे ओवर में गेंद अर्शदीप को थमाई और उन्होंने लुईस एक्सट्रा कवर पर अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। पावर प्ले में रॉयल्स ने एक विकेट पर 57 रन बनाए। जायसवाल ने लेग स्पिनर आदिल राशिद के पहले ही ओवर में चौका और छक्का मारा लेकिन कप्तान संजू सैमसन (04) पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे।

जायसवाल ने 11वें ओवर में हरप्रीत बरार पर चौके के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया। लिविंगस्टोन ने अर्शदीप पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर फाबियन एलेन को कैच दे बैठे। लोमरोर ने आते ही राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े लेकिन जायसवाल बरार की गेंद पर अग्रवाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और छह चौके मारे।

लोमरोर ने 16वें ओवर में दीपक हुड्डा को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और दो चौकों से 24 रन बटोरे। मोहम्मद शमी ने रियान पराग (04) को पवेलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने लोमरोर को मार्कराम के हाथों कैच कराया। लोमरोर ने 17 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके मारे। शमी ने अगले ओवर में राहुल तेवतिया (02) और क्रिस मौरिस (05) पवेलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर चेतन सकारिया (07) और कार्तिक त्यागी (01) को आउट करके रॉयल्स की पारी को समेटा।

PBKS vs RR, IPL 2021, PBKS vs RR IPL 2021, Mustafizur Rahman, twitter, Punjab Kings, Rajasthan Royals, Punjab Kings vs Rajasthan Royals- follow hindi.insidesport.in

Editors pick