Cricket
PBKS Retained Players: मयंक और अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने किया रिटेन, केएल राहुल और शमी को किया रिलीज, देखें क्या बोले कोच- Watch Video

PBKS Retained Players: मयंक और अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने किया रिटेन, केएल राहुल और शमी को किया रिलीज, देखें क्या बोले कोच- Watch Video

PBKS Retained Players LIST: Punjab Kings Retained Players- मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को किया रिटेन; KL Rahul, शमी को किया रिलीज
IPL 2022, Punjab Kings Retained Players-PBKS Retained Players LIST: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन किया है। पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ में रिटेन किया। पिछले सीजन में टीम के कप्तान रहे लोकेश राहुल (KL Rahul) […]

IPL 2022, Punjab Kings Retained Players-PBKS Retained Players LIST: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन किया है। पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ में रिटेन किया। पिछले सीजन में टीम के कप्तान रहे लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पहले ही टीम से अलग होने का फैसला कर लिया था। अब पंजाब अगले सीजन में नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी। वहीं दो रिटेंशन की बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि फ्रेंचाइजी अब एक नई और फ्रेश टीम के साथ सीजन में उतरेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए-hindi.insidesport.in

IPL 2022, Punjab Kings Retained Players-PBKS Retained Players LIST: पंजाब किंग्स मैनेजमेंट सोर्स ने InsideSport.IN को पहले ही बता दिया था कि केएल राहुल को रिटेन नहीं किया जाएगा।  पंजाब की टीम राहुल (KL Rahul) के साथ मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राहुल के टीम से अलग होने के फैसले ने फ्रेंचाइजी के प्लान को पूरी तरह बदल दिया है। टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ी को रिटेन किया।

PBKS Retained Players LIST-Punjab Kings Retained Players: भारतीय टी20 के उप कप्तान बनने के बाद से राहुल की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है। ऐसे में आईपीएल की नीलामी के दौरान राहुल पर बड़ी बोली लग सकती है। आईपीएल 2022 की नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल को खरीदने के लिए रिकॉर्ड तोड़ रकम खर्च कर सकती है।

  • केएल राहुल ने पिछले 4 आईपीएल सीज़न में क्रमशः 659, 593, 670 और 626 रन बनाए हैं।
  • केएल राहुल के पास 27 आईपीएल मैचों में 44.44 प्रतिशत जीत प्रतिशत के साथ नेतृत्व करने का अनुभव है।
  • राहुल दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की स्पेशल लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। जब सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर देंगी।
  • नई आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ केएल राहुल को खरीद सकते हैं और उन्हें टीम की कमान सौंप सकते हैं।
  • कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ​​भविष्यवाणी की है कि केएल राहुल आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान 20 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
  • केएल राहुल न केवल एक तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज हैं बल्कि इन आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए एक प्रमुख विकल्प भी होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

Editors pick