Cricket
Paul Stirling: तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्टर्लिंग ने जड़े एक ओवर में 5 छक्के, देखें वायरल-Video

Paul Stirling: तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्टर्लिंग ने जड़े एक ओवर में 5 छक्के, देखें वायरल-Video

Paul Stirling: तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्टर्लिंग ने जड़े एक ओवर में 5 छक्के, देखें वायरल-Video
Paul Stirling: आयरलैंड (Ireland) के पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वहीं, उन्होंने फिर एक बार गुरुवार को इंग्लैंड (England) में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीता है। स्टर्लिंग ने बर्मिंघम बीयर्स (Birmingham Bears) के लिए 51 गेंदों में 119 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली। ये […]

Paul Stirling: आयरलैंड (Ireland) के पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वहीं, उन्होंने फिर एक बार गुरुवार को इंग्लैंड (England) में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीता है। स्टर्लिंग ने बर्मिंघम बीयर्स (Birmingham Bears) के लिए 51 गेंदों में 119 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली। ये पारी उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी मानी जा रही है। उनकी यह घातक पारी नॉर्थेंट्स स्टीबैक्स (Northants Stebbaks) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आई। स्टर्लिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस पारी में 9 चौके समेत 10 बड़े छक्के लगाए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Paul Stirling: इस मैच में एक ओवर तो ऐसा भी आया जब इस खिलाड़ी ने उस ओवर में 5 छक्के जड़ 34 रन बटौर लिए। अब स्टर्लिंग की इस खतरनाक पारी का विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस काफी ज्यादा देखना भी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: IPL 2022 Final: खिताबी मुकाबले से पहले उत्साहित हुए गुजरात टाइटन्स के यश दयाल, बोले…

इस मुकाबले में बर्मिंघम बीयर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन जड़े। इस दौरान टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करते आए स्टर्लिंग ने टीम की पारी को संभाला और तबाड़तोड़ रनों की बारिश करने लगे। उन्होंने सैम हैन के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार 70 गेंदों में 170 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर के लिए बढ़ाया। इस दौरान हैन के बल्ले से 32 गेंदों में 66 रनों की अच्छी पारी निकली। जिसमें 1 छक्का और 9 चौके शामिल हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick