पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, जल्द बनने वाले हैं पिता
पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, जल्द बनने वाले हैं पिता: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बहुत…

पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, जल्द बनने वाले हैं पिता: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। वो इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विश्व के कई बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने हाल ही में भारत को कोविड-19 की दूसरी वेव से बचाने में योगदान किया था और 50 हजार डॉलर डोनेट किए थे। लेकिन बाद में उन्होंने ये पैसे यूनिसेफ को दे दिए।
ये भी पढ़ें- IPL 2021 को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- भारत में नहीं हो सकता आईपीएल
What a fantastic piece of news on #MothersDay! ???
Send your love and good wishes for the couple in ? below ⤵️https://t.co/LDbY2DcYwj #IPL #PatCummins #BeckyBoston #Cricket @patcummins30
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 9, 2021
उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, “मैं ये खुशी और नहीं छिपा सकती. बेबी बॉस्टन कमिंस इस स्प्रिंग हमारे साथ होगा और हम तुमसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं.” उन्होंने अपने पोस्ट में पैट कमिंस को टैग भी किया.
गौरतलब है कि पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 में सात मैच खेले थे और नौ विकेट लिए थे. साथ ही उन्होंने मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वे अपनी टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे थे.
इस हफ्ते आईपीएल 2021 स्थगित हुआ उसके बाद पैट कमिंस अपने हमवतन वालों के साथ मालदीव में हैं. वे 15 मई को सिडनी पहुंचेंगे.
View this post on Instagram