मिसेज क्रुणाल पांड्या ने शेयर की साड़ी में Adorable तस्वीरें, पति और देवर ने किया कमेंट
मिसेज क्रुणाल पांड्या ने शेयर की साड़ी में Adorable तस्वीरें, पति और देवर ने किया कमेंट : भारत और मुंबई इंडियंस टीम…

मिसेज क्रुणाल पांड्या ने शेयर की साड़ी में Adorable तस्वीरें, पति और देवर ने किया कमेंट : भारत और मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा पांड्या ने अपनी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. इन फोटो पर क्रुणाल और हार्दिक पांड्या ने कमेंट्स भी किए हैं. क्रुणाल और पंखुरी की शादी साल 2017 में हुई थी. पंखुरी हमेशा क्रुणाल को आईपीएल मैचों में सपोर्ट करते हुए अक्सर स्टैंड्स में नजर आती हैं.
गौरतलब है कि पंखुरी ने अपनी दो फोटो शेयर कीं जिसमें उन्होंने एथनिक ड्रेस पहना है और वो बहुत सुंदर दिख रही हैं. ये फोटो पुरानी है. उन्होंने कैप्शन लिखा, “TBT” जिसका मतलब है थ्रोबैक ट्यूजडे.
View this post on Instagram
पंखुरी के पोस्ट पर क्रुणाल ने लाल रंग का दिल बनाया वहीं हार्दिक ने आखों में दिल वाले इमोजी का प्रयोग किया.
इंग्लैंड के खिलाफ क्रुणाल ने मार्च में अपना वनडे डेब्यू किया था, अब हो सकता है कि वे जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएं टी20 और वनडे सीरीज खेलें. गौरतलब है कि क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये दौरा जून से लेकर सितंबर पर चलेगा.
क्रुणाल और हार्दिक को आखिरी बार आईपीएल 2021 में खेलते हुए देखा गया था. अंकतालिका पर फिलहाल मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. उन्होंने सात मैच खेले जिसमें उन्होंने चार मैच जीते और तीन मैच हारे. फिर आईपीएल 2021 स्थगित हो गया.