Cricket
Pakistani cricketer Death: पाकिस्तान क्रिकेटर की मैच खेलते हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

Pakistani cricketer Death: पाकिस्तान क्रिकेटर की मैच खेलते हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान में खेले जा रहे एक कॉरपोरेट लीग मैच के दौरान इस क्रिकेटर की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल- Check Out
Pakistani cricketer Death: पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जा रहे एक कॉरपोरेट लीग मैच (Corporate League Matches) के दौरान एक ऐसा हादसा घटा कि सभी खिलाड़ी सहम गए। बीच मैदान पर चल रहे मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) नाम के खिलाड़ी अचानक गश खाकर गिर गए, जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने […]

Pakistani cricketer Death: पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जा रहे एक कॉरपोरेट लीग मैच (Corporate League Matches) के दौरान एक ऐसा हादसा घटा कि सभी खिलाड़ी सहम गए। बीच मैदान पर चल रहे मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) नाम के खिलाड़ी अचानक गश खाकर गिर गए, जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने यह देखा, सबने उनकी तरफ दौड़ लगा दी और उठाने की कोशिश की। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

वहीं इसके बाद आनन-फानन में उस्मान (Usman Shinwari) को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के कारण इस खिलाड़ी की जान गई। ऐसे में इस क्रिकेटर की मौत ने मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को हिलाकर रख दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


इन टीमों के बीच हो रहा था यह मैच

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान कॉरपोरेट लीग (Pakistan Corporate League) के तहत लाहौर के मशहूर जुबली क्रिकेट ग्राउंड (Jubilee Cricket Ground) में रविवार 25 सितंबर को यह मैच खेला जा रहा था। इस मैच में बर्जर पेंट्स (Berger Paints) और फ्राइजलैंड (friesland) की टीमें आमने-सामने थीं। यह हादसा जब हुआ, तब बर्जर पेंट्स की बल्लेबाजी चल रही थी। तभी मैदान पर मौजूद फ्राइजलैंड के फील्डर उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) मैदान पर ही गश खाकर गिर गए।

गौरतलब है कि ये वाक्या देखकर सभी खिलाड़ी सब छोड़कर उनकी तरफ भागे। इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह नजर भी आ रहा है कि कैसे फील्डिंग कर रहे उस्मान अचानक मैदान पर गिर जाते हैं और कुछ खिलाड़ी पास पहुंचकर उन्हें होश में लाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, वो इसमें असफल रहते हैं।

Pakistani cricketer Death : क्रिकेटर के दिल का दौरा पड़ने से बताया जा रहा है मौत

वहीं इसके बाद उस्मान को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके, डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उस्मान की मौत हुई। उन्होंने बताया कि शिनवारी (Usman Shinwari) काफी समय से क्लब के साथ कॉरपोरेट क्रिकेट खेल रहे थे। वहीं वो फ्राइजलैंड कंपनी (Friesland Company) के सेल्स डिपार्टमेंट के भी हेड थे।

क्रिकेटर उस्मान शिनवारी को लेकर फैली यह अफवाह

गौरतलब है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और यह अफवाह फैल गई कि दिल का दौरा पड़ने से जिस क्रिकेटर की मौत हुई है, वो कहीं पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट, वनडे खेल चुके उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) तो नहीं है। हालांकि, जल्द ही पाकिस्तानी पत्रकारों ने इस अफवाह को फैलने से रोक दिया और सही जानकारी देते हुए बताया कि जिस खिलाड़ी की जान गई है, वो कॉरपोरेट क्रिकेट (Corporate Cricket) खेलने वाले उस्मान हैं. पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले उस्मान बिल्कुल ठीक हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) की टीम के बीच इस वक्त सात मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। बुधवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा, जो लाहौर (Lahore) में होगा। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को अपनी मौत से जुड़ी एक फेक न्यूज (Fake news) का शिकार होना पड़ा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick